माहिरा शर्मा ने किया पारस छाबड़ा से प्यार का ऐलान, शहनाज गिल को दी दूर रहने की हिदायत

बिग बॉस में शहनाज गिल-पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के लव ट्राएंगल में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में पारस के लिए माहिरा अपने प्यार का इजहार करेंगी.

Advertisement
माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा-पारस छाबड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

बिग बॉस में शहनाज गिल-पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के लव ट्राएंगल में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में पारस के लिए माहिरा शर्मा अपने प्यार का इजहार करेंगी. पहली बार माहिरा कुबूल करेंगी कि उन्हें पारस पसंद हैं. साथ ही माहिरा ने शहनाज को पारस से दूर रहने की सख्त हिदायत दी है.

माहिरा ने जताया पारस के लिए प्यार

Advertisement

शो के अपकमिंग प्रोमो में शहनाज और माहिरा पारस छाबड़ा को लेकर लड़ते-झगड़ते दिख रहे हैं. माहिरा ने पारस के लिए प्यार का खुला ऐलान किया. माहिरा शहनाज को कहती हैं- साफ शब्दों में कह रही हूं अब इससे दूर रहना. पसंद है मुझे ये. ये सब बोलते हुए माहिरा ने पारस को गाल पर किस भी किया. इसके बाद पारस ने भी माहिरा को किस किया.

शहनाज पर भड़कीं माहिरा शर्मा

माहिरा को जवाब देते हुए शहनाज ने कहा कि मुझे तुझसे कोई जलन नहीं है. मैं पारस के पास नहीं आती. अगर तुझे दिक्कत होती है तो वो तेरी प्रॉब्लम है. फिर माहिरा ने शहनाज को सुनाते हुए कहा- तूने दोस्त-दोस्त बोलकर वही किया जो तेरे दिल में था. बता दें, कुछ दिनों पहले शहनाज ने पारस के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था.

Advertisement

शहनाज ने बताया था कि वो पारस से प्यार करती हैं. लेकिन पारस का कहना है कि वो माहिरा को पसंद करते हैं. पारस, माहिरा और शहनाज के बीच पहले दिन से ही इस लव ट्राएंगल को लेकर बहसबाजी होती रही है. शो की शुरुआत में पारस शहनाज से फ्लर्ट करते थे. उन्हें प्यार करने का दावा करते थे. लेकिन अब पारस माहिरा संग प्यार का दावा कर रहे हैं. अब ये प्यार कितना सच्चा है, इसका खुलासा बिग बॉस के खत्म होने के बाद ही होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement