आमिर खान ने करीना कपूर को दिए प्रेग्नेंसी टिप्स

आप भी जानें बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने मां बनने जा रहीं करीना कपूर खान को क्या प्रेग्नेंसी टिप्स दिए.

Advertisement
करीना कपूर और आमिर खान करीना कपूर और आमिर खान

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

करीना कपूर खान और सैफ अली खान दिसम्बर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. करीना के '3-इडियट्स' के को-स्टार आमिर खान के पास होने वाली मम्मी के लिए कुछ टिप्स हैं.

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'आमिर ने बेबो के हेल्दी फूड खाने और कॉफी एकदम ना पीने की सलाह दी है.' रिपोर्ट की मानें तो, करीना अधुना भबानी के के लिए बांद्रा में एक कमर्शियल शूट कर रही थीं. उनके सेट के पास आमिर भी शूटिंग कर रहे थे. आमिर वहां करीना से मिलने आए थे. साथ ही उन्होंने करीना को प्रेग्नेंसी के कुछ टिप्स भी दे दिए.

Advertisement

हाल ही में करीना का बेबी बंप नजर आया था. कहा जा रहा था कि करीना मैटरनिटी ब्रेक लेंगी लेकिन करीना ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. करीना ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मैं अपनी प्रेग्नेंसी पर उठ रहे सवालों से परेशान हो गई हूं. यह सबके लिए मेरा मैसेज है कि शादी करने या प्रेग्नेंट होने से मेरे करियर का कुछ लेना-देना नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement