सोनम ने की कपिल शर्मा की तारीफ, किया मूवी ELKDTAL का प्रमोशन

The Kapil Sharma Show फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की पूरी टीम द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं. सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की टीम एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की टीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसका निर्देशन शैली चोपड़ा ने किया है. मूवी में अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला अहम किरदार में हैं. पूरी टीम इन दिनों फिल्म के प्रोमोशन में बिजी है. टीम कॉमेडियन कपिल शर्मा के प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं. सोनम कपूर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Advertisement

सोनम कपूर ने अपने ट्विटर पर सेट की एक फोटो शेयर की है. जिसमें अनिल, सोनम, राजकुमार, जूही और कपिल नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन लिखा- With the incredible team of #ekladkikodekhatohaisalaga on the kapilsharma show! Thanks so so much for having us.. it was the best show of yours I’ve been on yet... I’ve never laughed so hard!”

बता दें ऐसा पहली बार है जब सोनम कपूर और अनिल कपूर एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म का प्रोडक्शन विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार राव कर रहे हैं. मूवी का पहला लुक अनिल कपूर के बर्थडे पर रिलीज किया गया था. मूवी के ट्रेलर को भी खूब सराहा जा रहा है.

दावा है कि फिल्म में सोनम कपूर का Unexpected Love देखने को मिलेगा. सोनम की मूवी के इस सस्पेंस पर अलग अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह Unexpected Love दरअसल, एक समलैंगिक कहानी है. मूवी में इसके कई संकेत नजर भी आते हैं. वहीं फिल्म में सोनम और राजकुमार राव की अच्छी बॉन्डिंग दिखाई गई है. सोनम, राजकुमार को सबसे पहला अपना सीक्रेट बताती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement