ट्वाइलाइट के रॉबर्ट पैटिनसन के साथ कटरीना की जोड़ी आपको कैसे लगी?

कटरीना कैफ ने फेसबुक अकाउंट पर हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन के वेक्स स्टेच्यू के साथ पोज देते हुए तस्वीर शेयर की है.

Advertisement
रॉबर्ट पैटिनसन के वेक्स स्टेच्यू के साथ कटरीना कैफ रॉबर्ट पैटिनसन के वेक्स स्टेच्यू के साथ कटरीना कैफ

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

कटरीना कैफ ने 16 जुलाई को अपने बर्थ डे पर फेसबुक ज्वांइन किया था, तब से ही कटरीना सोशल नेटवर्किंग साइट पर बहुत एक्टिव हैं. हाल ही में कटरीना ने फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कटरीना 'द ट्वाइलाइट सागा' फेम रॉबर्ट पैटिनसन के वेक्स स्टेच्यू के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं.

कटरीना ने इस पोस्ट में लिखा है, 'हम साथ कैसे लग रहे हैं. मैं खुद के ट्वाइलाइट जोन में हूं.' कहना गलत न होगा कि कटरीना इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर से एक ओर बात भी तय है कि कटरीना हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन की फैन हैं.

Advertisement

कटरीना की आने वाली फिल्म की बात करें तो कटरीना, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'बार-बार देखो' में नजर आएंगी. यह फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज होगी. फिल्म से हाल ही में रिलीज हुआ कटरीना-सिद्धार्थ का गाना 'काला चश्मा' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement