ईशा गुप्ता ने फुटबॉलर पर की नस्लभेदी टिप्पणी, मांगी माफी

Esha Gupta apologises for racist comment बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने नाइजीरिया के फुटबॉलर एलेक्जेंडर इवोबी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने को लेकर माफी मांगी है.

Advertisement
ईशा गुप्ता PHOTO: इंस्टाग्राम ईशा गुप्ता PHOTO: इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

Esha Gupta apologises for racist comment बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने नाइजीरिया के फुटबॉलर एलेक्जेंडर इवोबी पर नस्लभेदी टिप्पणी करने को लेकर माफी मांगी है. ईशा गुप्ता की इस ट‍िप्पणी के सामने आने के बाद सोशल मीड‍िया पर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया था. ईशा ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर व्हाट्सएप चैट का एक स्नैपशॉट साझा किया था जिसके बाद से उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही थी. इस चैट में एलेक्जेंडर इवोबी की उनके प्रदर्शन को लेकर आलोचना की गई थी.

Advertisement

चैट में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के दोस्तों ने इवोबी को 'गोरिल्ला' बताया और कहा कि उनके लिए इवोलूशन रुक गया है. इस तस्वीर पर ईशा ने जवाब देते हुए ल‍िखा, "हाहा..मुझे नहीं पता कि उन्हें मैदान से बाहर क्यों नहीं रखा गया." ईशा के इस पोस्ट से खेल प्रेमी काफी नाराज नजर आए. इसके बाद ईशा गुप्ता को फैंस की नाराजगी का श‍िकार होना पड़ा. हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद ईशा ने इस पूरे मामले पर माफी मांग ली है.

इसके बाद ईशा ने ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा, "दोस्तों मुझे खेद है कि आपको लगा कि यह नस्लभेदी टिप्पणी है. एक खेल प्रेमी के रूप में मैंने यह गलत किया. मुझे माफ करें दोस्तों. इस मूर्खता को माफ कर दें." ईशा ने कहा कि उन्हें यह महसूस नहीं हुआ था कि यह बातचीत नस्लभेदी प्रतीत हो सकती है.

Advertisement

बता दें ईशा गुप्ता सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव हैं. अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से ईशा कई बार चर्चा में रही हैं. ईशा बीते द‍िनों क्र‍िकेटर हार्द‍िक पांडया के व‍िवाद‍ित बयान पर प्रत‍िक्रि‍या देने की वजह से चर्चा में थीं. मह‍िलाओं पर क्र‍िकेटर हार्द‍िक पांडया की अपमानजनक ट‍िप्पणी पर ईशा का कहना था कि मैं उन्हें पहचानती नहीं हूं. खबरों के मुताब‍िक क्र‍िकेटर हार्द‍िक पांडया और ईशा लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement