शान के बर्थडे पर सुनें ये 15 बेहतरीन गाने..

आज शान का जन्मदिन है. इस सुरीले मौके पर सुनिए उनके 15 बेहतरीन नगमे. कमेंट बॉक्स में हमें बताइए. आपको शान का गाया कौन सा गाना सबसे ज्यादा पसंद है.

Advertisement
शान शान

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

आज शान का जन्मदिन है. इस सुरीले मौके पर सुनिए उनके 15 बेहतरीन नगमे. कमेंट बॉक्स में हमें बताइए. आपको शान का गाया कौन सा गाना सबसे ज्यादा पसंद है.

1 तनहा दिल, तनहा सफर, ढूंढ़ें तुझे, फिर क्यों नजर
प्राइवेट एलबम

2 वो पहली बार जब हम मिले, हाथों में हाथ ले हम चले
फिल्मः प्यार में कभी-कभी, डीना मारियो, रिंकी खन्ना और संजय सूरी पर फिल्माया गया

Advertisement

3 इन आंसुओं से किसको क्या हुआ हासिल, माना कहना है आसां, निभाना है मुश्किल, फिर भी ये यार मेरे, सुन ले मेरी इल्तिजा, भूल जा, जो हुआ उसे भूल जा, है कसम तुझे मुस्कुरा, खुद को यूं न दे तू सजा, उन यादों को तू भूल जा

4 तूने मुझे पहचाना नहीं, जाना मैं कोई अनजाना नहीं. आशिक हूं मैं तेरे नाम का, दीवाना हूं मैं दीवाना नहीं.
फिल्मः राजू चाचा. अजय देवगन और काजोल पर फिल्माया गया.

5 जब से तेरे नैना, मेरे नैनों से लागे रे
फिल्मः सांवरिया. रणबीर कपूर पर शूट किया गया.

6 चांद सिफारिश जो करता हमारी
फिल्मः फना, आमिर खान और काजोल पर फिल्माया गया

7 मैं ऐसा क्यों हूं
फिल्मः लक्ष्य, रितिक रोशन पर फिल्माया गया

8 दिल ये मेरा कुछ कह रहा है, सुनो न
फिल्मः झंकार बीट्स, शयान मुंशी और रिया सेन पर शूट किया गया

Advertisement

9 कोई कहे कहता रहे, कितना भी हमको दीवाना
फिल्मः दिल चाहता है, आमिर, सैफ और अक्षय खन्ना पर शूट किया गया

10 अपनी यादों को छोड़ न जाना
फिल्मः प्यार इश्क और मुहब्बत, अर्जुन रामपाल

11 ओ री कांची, कांच की गुड़िया
फिल्मः अशोका, करीना कपूर और शाहरुख खान

12 बहती हवा सा था वो
फिल्मः थ्री ईडियट्स, आमिर खान, करीना कपूर, शरमन जोशी और आर माधवन

13 कभी कभी प्यार में ऐसा होता है
प्राइवेट एलबम, शान और सागरिका ने मिलकर ये गाना गाया है. जो अपने समय में काफी हिट हुआ था.

14 हम जो चलने लगे हैं. चलने लगे हैं ये रास्ते
फिल्मः जब वी मेट, करीना कपूर, शाहिद कपूर

15 यू आर माई लव
फिल्मः पार्टनर, सलमान खान, कटरीना कैफ, लारा दत्ता, गोविंदा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement