Advertisement

मनोरंजन

देखिए युवराज-हेजल के ग्रैंड रिसेप्‍शन की हर तस्‍वीर...

aajtak.in
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • 1/9

पिछले कई दिनों से युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी की खबरें छाईं हुई थीं. 7 दिसंबर को दिल्‍ली में हुए रिसेप्‍शन के साथ ही ये सेरेमनीज खत्‍म हुई हैं. आप भी देखें कौन-कौन पहुंचा रिसेप्‍शन में...

  • 2/9

पूर्व इंडियन बैट्समैन विरेंद्र सहवाग ने वेडिंग रिसेप्‍शन की तस्‍वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की.

  • 3/9

कई खास मेहमान रिसेप्‍शन में आए. इनमें वित्‍त मंत्री अरुण जेटली, कपिल देव, जहीर खान, अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के नाम शामिल हैं.

Advertisement
  • 4/9

इस मौके पर MS धोनी अपनी पत्‍नी साक्षी के साथ पहुंचे थे. हरभजन सिंह भी अपने पत्‍नी के साथ आए थे.

  • 5/9

युवराज सिंह-हेजल कीच को लोगों ने ब्‍लेसिंग दी. उनके सभी दोस्‍त इस मौके पर मौजूद थे.

  • 6/9

7 दिसंबर को दिल्‍ली में हुए रिसेप्‍शन में युवराज-हेजल ने खुद मेहमानों का स्‍वागत किया.

Advertisement
  • 7/9

चंडीगढ़ में 30 नवंबर को सिख परंपरा से और फिर 2 दिसंबर को गोआ में हिंदु परंपरा से दोनों ने शादी की है. 

  • 8/9

युवराज सिहं और हेजल कीच ने मल्टिकलर ड्रेस पहनी हुई थी. यह रिसेप्‍शन दिल्‍ली के मौर्या होटल में हुआ.

  • 9/9

पूर्व क्रिकेटर और CAB के प्रेजिडेंट सौरव गांगुली ने भी इस लवली पेयर को आशीर्वाद दिया.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement