Advertisement

मनोरंजन

रियल लाइफ में ऐसे दिखते हैं तारक मेहता के बापूजी, ऑनस्क्रीन बेटे से कम है उम्र

aajtak.in
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • 1/7

तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के बीच में काफी लोकप्रिय है. पिछले एक दशक से ये सीरियल लोगों का जबरदस्त अंदाज में मनोरंजन कर रहा है. इसकी एक वजह है शो के करेक्टर. ऐसा ही एक करेक्टर है चंपक चाचा जिसको अमित भट्ट निभाते हैं.

  • 2/7

अमित भट्ट को बापूजी के नाम से पूरा देश जानता है. उनकी एक्टिंग ने सभी के दिल को जीता है. उनका करेक्टर इतना फेमस इसलिए भी है क्योंकि वो अपनी उम्र से काफी बड़ा किरदार निभा रहे हैं.

  • 3/7

आज कल क्योंकि शो की शूटिंग बंद है इसलिए अमित घर पर अपने बच्चों संग टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अमित अपने बेटे के साथ फनी डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं. वीडियो में उनका अनोखा अंदाज साफ दिख रहा है.

Advertisement
  • 4/7

आप को ये भी जानकर हैरानी होगी कि अमित के बेटों ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम किया है. उन्होंने पिता के शो में एक एपिसोड के लिए छोटा किरदार निभाया था. इस समय वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

  • 5/7

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अमित जरूर एक बूढ़े बापूजी का किरदार निभा रहे हैं लेकिन असल जिंदगी में वो अपने ऑनस्क्रीन बेटे से भी उम्र में छोटे हैं. दिलीप जोशी की उम्र अमित भट्ट से ज्यादा है.

  • 6/7

वैसे हाल ही में अमित भट्ट ने अपने आप को विवादों में भी डाल लिया था. उन्होंने शो के एक एपिसोड में हिंदी को मुंबई की भाषा बता दिया था. इसके चलते महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शो और अमित के खिलाफ नाराजगी दिखाई थी. विवाद को बढ़ता देख अमित संग शो के मेकर्स ने माफी मांगी थी.

Advertisement
  • 7/7

इस समय तारक मेहता की शूटिंग बंद है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते सभी सीरियल की शूटिंग रुक गई है. इस समय शो में दया बहन उर्फ दिशा वकानी को भी दर्शक काफी मिस कर रहे हैं. लेकिन वो पिछले दो सालों से शो से गायब हैं.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement