Advertisement

मनोरंजन

क्या स्टंट था श्रद्धा आर्या का रियलिटी शो में सगाई करना?

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या, आलम मक्कड़ संग रिलेशनशिप में हैं. श्रद्धा ने आलम संग नच बलिए 9 में एंट्री ली थी. शो में दोनों की परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया था. शो में दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई थी. इसके बाद से ये खबरें आने लगी कि दोनों ने शो में सगाई कर ली है. अब एक्ट्रेस श्रद्धा ने इस बात से इंकार कर दिया है.

  • 2/8

बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, श्रद्धा ने कहा- 'मैं आलम संग रिलेशिनशिप में हूं. उन्हें डेट कर रही हूं. पर हमारी सगाई नहीं हुई है.'

  • 3/8

'नच बलिए 9 में आलम ने मुझे प्रपोज किया था. लेकिन वो हमारे डांस का हिस्सा था. यहां तक की आलम ने रिंग भी सेट से ही उधार ली थी. वो हमारी अंगूठी नहीं थी. अभी हमारा सगाई करने का कोई प्लान नहीं है.'

Advertisement
  • 4/8

आगे श्रद्धा ने कहा- 'हमें डेट करते हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. हम केवल 8-9 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अभी हमें जानने की जरुरत है. जब हमें सही लगेगा हम सगाई कर लेंगे.'

  • 5/8

बता दें कि शो में आने वाले हफ्ते में एस्ट्रोलॉजर- जनार्धन पंडित आए थे. शो में उन्होंने कहा था- 'श्रद्धा और आलम अगले दो सालों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.'

  • 6/8

'दोनों साथ में बहुत खुश रहेंगे. आलम का बिजनेस में ग्रेट फ्यूचर है. श्रद्धा बच्चे को जन्म देने के बाद भी अगले 38 सालों तक एक्टिंग करना जारी रखेंगी.'

Advertisement
  • 7/8

कपल ये खबर सुनकर काफी खुश हो गया था. शो में दोनों रिंग एक्सेंज करते हैं और अपनी फीलिंग एक-दूसरे से बयां करते हैं.

  • 8/8

सोशल मीडिया पर दोनों की एक-दूसरे को रिंग पहनाते हुए खूब वायरल हुई थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement