Advertisement

मनोरंजन

कभी कपड़े की दुकान में काम करता था दबंग 3 का ये विलेन, जानें कैसे बना स्टार

aajtak.in
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • 1/8

एक्टर किच्चा सुदीप साउथ के सुपरस्टार हैं. किच्चा की एक्टिंग के फैंस दिवाने हैं. किच्चा की सादगी लोगों को अपनी ओर खींचती है. किच्चा ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. अब वो सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में किच्चा विलेन के रोल में हैं. इसी बीच चलिए जानते हैं किच्चा से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फेक्ट्स...

  • 2/8

बता दें कि किच्चा सुदीप के पापा होटेलियर हैं. लेकिन किच्चा की दिलचस्पी फिल्मों में थी. इसलिए किच्चा ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. लेकिन किच्चा के लिए ये सब इतना आसान नहीं रहा.

  • 3/8

एक इंटरव्यू में किच्चा ने बताया था कि एक समय ऐसा था जब वो 500 रुपये में गुजारा करते थे. स्ट्रग्लिंग के दिनों में उन्हें महीने के 500 रुपये मिलते थे.

Advertisement
  • 4/8

पापा के होटेलियर होने के बावजूद भी सुदीप ने फैमिली से एक भी पैसा नहीं लिया. उन्होंने अपना खर्चा निकालने के लिए कपड़ों की दुकान में काम किया. फोटोशूट किया और क्रिकेट खेला. इस पर किच्चा ने कहा भी था- ये स्ट्रग्लिंग का समय था, जिसने मुझे काफी एक्सपीरियंस दिया.

  • 5/8

किच्चा सुदीप को कुकिंग का बहुत शौक है. वो अपने दोस्तों और फैमिली के लिए कुक करते हैं.


  • 6/8

किच्चा ने अपना करियर फिल्म 'Thayavva' से शुरू किया था. हालांकि, किच्चा सुदीप को पॉपुलैरिटी फिल्म 'हुच्चा' से मिली थी.



Advertisement
  • 7/8

बॉलीवुड में भी किच्चा ने कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फूंक से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद किच्चा ने फिल्म फूंक 2, रक्त चरित्र जैसी फिल्में की.

  • 8/8

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement