Advertisement

मनोरंजन

कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस ने की बॉयफ्रेंड संग शादी, 'प्रेरणा' भी पहुंचीं

aajtak.in
  • 13 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • 1/7

टीवी एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड हर्ष सिमोर संग सात फेरे ले लिए हैं. उनकी शादी जयपुर में सम्पन्न हुई.

  • 2/7

सोन्या की ग्रैंड वेडिंग में एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस और हर्ष राजपूत भी शरीक हुए. सोन्या की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

  • 3/7

पीच कलर का लंहगा, हैवी गोल्डन ज्लैवरी में सोन्या बेहद खूबसूरत नजर आईं. सोन्या की माथापट्टी उन्हें कॉम्पलिमेंट कर रही थीं. वहीं हर्ष व्हाइट कलर की शेरवानी में बेहद स्मार्ट लगे.

Advertisement
  • 4/7

सोन्या के बॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप की बात करें तो बता दें कि सोन्या की हर्ष से मुलाकात एक कमर्शियल शूटिंग के दौरान हुई थी. पहली मुलाकात में सोन्या ने हर्ष को स्पॉटबॉय समझ लिया था.

  • 5/7

दरअसल, शूट के दौरान ही हर्ष प्रोप पकड़ने में सोन्या की मदद कर रहे थे. इस पर उन्हें लगा कि वो स्पॉटबॉय हैं. सोन्या ने उन्हें स्पॉट दादा कहा. उसके थोड़ी देर बाद सोन्या को समझ में आया कि वो तो क्रू के मेंबर ही नहीं हैं. वो तो अपने एक दोस्त की मदद कर रहे थे.

  • 6/7

वर्क फ्रंट पर सोन्या एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 में नजर आई थी. शो में वो तनवी के किरदार में थी. अभी वो शो में नहीं हैं.

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा सोन्या सीरियल नजर में दिखी थीं. इसमें वो वैंप के किरदार में थी. उनके किरदार का नाम था रूबी डायन. शो में उनके नेगेटिव रोल की काफी सराहना हुई थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement