Advertisement

मनोरंजन

वो सितारे जिन्होंने 2019 में बांधा शादी का सेहरा, देखिए पूरी लिस्ट

aajtak.in
  • 07 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • 1/7

इस साल कई बॉलीवुड और टीवी सितारों के घर शादी की शहनाई बजी. कई कलाकार शादी के बंधन में बंधे. बस फर्क इतना है कि इस बार शादियों की झड़ी टीवी इंडस्ट्री में ज्यादा देखने को मिली. बी टाउन इस मामले में थोड़ा ठंडा रह गया. आइए जान लेते है 2019 की उन खास शादियों के बारे में जिन्होंने सब जगह चर्चाओं का बाजार गर्म रखा-

नुसरत जहां-निखिल जैन

वैसे कहने को तो नुसरत जहां बंगाली एक्ट्रेस हैं लेकिन साल 2019  में हुई उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोंरी. उन्होंने 19 जून को टर्की के बोडरम सिटी  में बिजनसमैन निखिल जैन के साथ शादी रचा ली. शादी में उन्होंने सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को ही न्योता दिया था. इसके बाद उन्होंने एक ग्रैंड रिसेप्शन भी किया जिसमे बॉलीवुड के नामी सितारे शामिल हुए. नुसरत राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं और एक लोकसभा सासंद हैं.

  • 2/7

नीति मोहन-निहार पांड्या

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन और निहार पांड्या ने फरवरी को हैदराबाद में एक दूजे संग सात फेरे लिए. ये शादी बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में की गई. नीति-निहार की शादी वैसे एक और कारण के चलते काफी चर्चाओं में रही. दरअसल ये शादी वैलेंटाइन वीक में की गई.

  • 3/7

रोहित पुरोहित-शीना बजाज

टीवी एक्ट्रेस रोहित पुरोहित और शीना बजाज ने इसी साल शादी का लड्डू चखा. दोनों की जयपुर में बड़ी ही धूमधाम से शादी संपन्न हुई. दोनों इसी साल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे. इस स्वीट कपल की शादी की तस्वीरें तो चर्चा में रही, इसके अलावा इनका प्री वेडिंग शूट भी कमाल रहा. सोशल मीडिया पर उनकी सभी तस्वीरें खूब वायरल हुईं. जानकारी के मुताबिक टीवी के ये दोनों सितारे 6 साल पहले एक शूटिंग के दौरान मिले थे.

Advertisement
  • 4/7

शरद मल्होत्रा-रिप्सी भाटिया

टीवी के पॉपुलर स्टार शरद मल्होत्रा के घर भी शादी की शहनाई ने दस्तक दी. शरद ने फैशन डिजाइनर रिप्सी भाटिया के साथ शादी की. 20 अप्रैल को की गई इस शादी में कई नामी सितारों को बुलाया गया.  बता दें, इससे पहले शदर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के बॉयफ्रेंड भी रह चुके हैं.

  • 5/7

आरती छाबरिया- विशारद

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की विनर रही आरती छाबरिया की शादी 2019 की गुपचुप तरीके से की गई शादी के रूप में जानी गई. आरती-विशारद की शादी में किसी भी बड़े सितारे को नहीं बुलाया गया. शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त ही देखे गए. बता दें, आरती के मंगेतर विशारद पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं. 24 जून को दोनों ने शादी के सात फेरे लिए थे.

  • 6/7

तान्या गुप्ता-सूरज

टीवी एक्ट्रेस तान्या गुप्ता ने भी साल 2019 में अपने बॉयफ्रेंड सूरज से शादी रचाई. उनकी शादी की तस्वीर और वीडियो वायरल हुई. तान्या गुप्ता ने अपनी शादी में कई अनोखी चीजे की. सबसे पहले तो उन्होंने ट्रेडिशनल लहंगे को छोड़ पेस्टल अटायर पहना.

Advertisement
  • 7/7

प्रतीक बब्बर-सान्या सागर

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने भी 2019 में सान्या सागर के साथ शादी की. उनकी शादी महाराष्ट्रियन रीति रिवाजों के तहत की गई. लखनऊ मे हुई इस शादी की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई. बता दें, प्रतीक बब्बर 2017 से सान्या सागर को डेट कर रहे थे. उन्होंने 23 जनवरी को सान्या सागर के साथ शादी रचाई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement