Advertisement

मनोरंजन

विल स्मिथ ने देखा ताज महल, इस अंदाज में खिंचाई PHOTOS

महेन्द्र गुप्ता
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • 1/5

हैनकॉक और द परस्युट ऑफ़ हैप्पीनेस जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हॉलीवुड स्टार विल स्मि‍थ ने भारत की यात्रा की. इस दौरान वे आगरा स्थि‍त 'ताज महल' घूमने पहुंचे. स्म‍िथ इस अद्भुत वास्तुकला को देखकर गदगद हो गए.

  • 2/5

विल स्म‍िथ ने ताज महल के आगे जमकर फोटोशूट कराया. वे अपनी इस इंडिया विजिट के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इससे पहले वे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के सेट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने रणवीर सिंह और करण जौहर से मुलाकात की.

  • 3/5

स्म‍िथ के ताज महल पहुंचने पर उनके प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया.

Advertisement
  • 4/5

ताज महल घूमने के बाद विल स्मिथ ताज के सेंट्रल टैंक पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपनी टीम के संग फोटो खिंचवाई.

  • 5/5

इसी हफ्ते स्म‍िथ का ऑटो चलाते हुए का भी एक फोटो वायरल हुआ था. उन्होंने अपनी इस वि‍जिट को काफी एन्जॉय किया.





(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement