Advertisement

मनोरंजन

लॉकडाउन में टाइगर के परिवार के साथ हैं दिशा? बहन ने किया खुलासा

aajtak.in
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST
  • 1/8

लॉकडाउन के चलते सभी स्टार्स घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स अपने फैन्स से भी घर में रहने की अपील कर रहे हैं. इस बीच पिछले महीने मार्च में यानी जब देश में लॉकडाउन लग चुका था, तब दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर टाइगर श्रॉफ की बहन के साथ डांसिंग वीडियो शेयर किया है.

  • 2/8

वीडियो वायरल होने के बाद सभी अंदाजा लगा रहे थे कि दिशा, टाइगर और उनके परिवार के साथ रह रही हैं. कृष्णा श्रॉफ ने अब इस पर एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की है.

  • 3/8

मुंबई मिरर से बात करते हुए कृष्णा श्रॉफ ने कहा, 'दिशा हमारे साथ तो नहीं है, लेकिन वह पास में रहती हैं तो हम ग्रॉसरी-शॉपिंग के लिए कभी-कभी साथ जाते हैं.'

Advertisement
  • 4/8

कृष्णा श्रॉफ ने कहा, 'दिशा पाटनी और टाइगर काफी लंबे समय से दोस्त हैं. हमारी मुलाकात फिटनेस के चलते हुई थी. दिशा अच्छी लड़की है अगर मेरा भाई उसके साथ ज्यादा समय बिताता है तो ठीक ही है.'

  • 5/8

कृष्णा ने कहा, 'मैंने फिल्मों से पहले टाइगर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. अब हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी है, हम रोजाना साथ डिनर करते हैं. हमने लॉकडाउन से पहले काफी समय से ऐसा नहीं किया था. रात में हम साथ बोर्ड गेम खेलते हैं.'

  • 6/8

कृष्णा श्रॉफ ने कहा, 'टाइगर और मेरा एक सामान्य भाई-बहन का रिश्ता है, जैसे टाइगर मुझे तंग भी करता है. टाइगर का सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. हम घर में अपनी मां की काम में मदद भी करते हैं.'

Advertisement
  • 7/8

वहीं कृष्णा और टाइगर के प‍िता जैकी श्रॉफ परिवार से दूर अपने फार्म हाउस में फंस गए हैं. कृष्णा ने कहा, 'वह लॉकडाउन से कुछ ही समय पहले वहां गए थे. ये थोड़ा मुश्किल है, लेकिन हम उनके टच में हैं. वह वहां ठीक हैं, फार्म रुकने के लिए बुरी जगह नहीं है.'

  • 8/8

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement