Advertisement

मनोरंजन

घर में रहकर कुकिंग कर रही हैं एरिका फर्नांडिस, बनाई स्वादिष्ट दाल

aajtak.in
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस के चलते सभी स्टार्स घर में बंद हो गए हैं. ऐसे में स्टार्स अपने लिए खुद ही खाना भी बना रहे हैं. खाना बनाने वालों की लिस्ट में 'कसौटी जिंदगी की 2' की प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस भी हैं.

  • 2/8

एरिका फर्नांडिस ने ये हैदराबादी खट्टी दाल बनाई है. एरिका की ये दाल देखने में तो बेहद स्वादिष्ट लग रही है.

  • 3/8

ये एरिका की आलू मेथी की  सब्जी है. इस सब्जी की तस्वीर एरिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. हालांकि एरिका ने अपनी किसी भी स्वादिष्ट डिश की रेसिपी शेयर नहीं की है.

Advertisement
  • 4/8

एरिका फर्नांडीस को बहुत कम समय में अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल हो गई है. ये एरिका की एक्टिंग का ही कमाल है कि उनका शो हिट साबित हुआ है.

  • 5/8

एरिका अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं. एरिका को बीच काफी पसंद हैं और वह अक्सर यहां घूमने जाती हैं.

  • 6/8

पूरे देश में लॉकडाउन होने की वजह से एरिका अभी फिलहाल घर में ही समय बिता रही हैं और अपना सबसे पसंदीदा का कुकिंग कर रही हैं.

Advertisement
  • 7/8

एरिका अपने फैन्स को भी घर में ही रहने की सलाह दे रही हैं. एरिका ने एक वीडियो में कहा था कि सेल्फ-क्वारनटीन से ही खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है.

  • 8/8

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement