Advertisement

मनोरंजन

14 साल की शादी टूटने के बाद, EX सलमान की लाइफ में वापस लौटी थीं संगीता

aajtak.in
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST
  • 1/10

90 के दशक में एक्ट्रेस और मॉडल संगीता बिजलानी काफी मशहूर थीं. बॉलीवुड में उन्हें कुछ खास मुकाम हासि‍ल नहीं हुआ लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ ने जरूर लोगों का ध्यान उनकी तरफ खींचा था. आज संगीता बिजलानी 52 साल की हो गई हैं और खबरें थीं कि वह फिल्मों में वापसी कर सकती हैं. फिलहाल तो वह लाइमलाइट से दूर ही हैं.

  • 2/10

1988 में जब संगीता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया तो वह फिल्मों से ज्यादा सलमान खान के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं. खबरें यहां तक थीं कि संगीता की वजह से ही सलमान ने अपनी गर्लफ्रेंड शाहीन को छोड़ा था.

  • 3/10

फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं संगीता 1996 में एक बार फिर चर्चा में तब आईं जब उन्होंने इंडि‍यन क्र‍िकेटर अजहरूद्दीन के शादी की थी. लोगों ने उन्हें घर तोड़ने वाली औरत का नाम दे दिया था क्योंकि अजहर पहले से शादीशुदा थे.

Advertisement
  • 4/10

संगीता ने बॉलीवुड में कुल 16 फिल्में की जिसमें उन्हें लीड रोल निभाने का मौका नहीं मिला.

  • 5/10

1980 में संगीता ने मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया था और उसके बाद वह मॉडलि‍ंग में सक्र‍िय हो गई थीं.

  • 6/10

2010 में संगीता ने अजहर के शादी अपनी 14 साल पुरानी शादी को तोड़ दिया.

Advertisement
  • 7/10

सलमान से अलग होने के बाद संगीता ने जैकी श्राफ को उनके बेहत इंसान बताया था. बता दें कि सलमान से पहले संगीता, जैकी श्राफ को डेट कर रही थीं.

  • 8/10

शादी टूटने के बाद संगीता कई सालों तक लाइमलाइट से दूर रहीं लेकिन अब वह एक बार फिर से सलमान की लाइफ और फैमिली का हिस्सा हैं.

  • 9/10

उन्हें अक्सर ही खान फैमिली के इवेंट्स में देखा जाता है.

Advertisement
  • 10/10

पिछले दिनों क्रि‍केटर अजहरुद्दीन की लाइफ पर बनी बायोपिक फिल्म अजहर में संगीता का किरदार एक्ट्रेस नरगिस फाकरी ने प्ले किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement