Advertisement

मनोरंजन

लव-पुनीश ने भी मान लिया, इस कंटेस्टेंट को मिलेगा बिग बॉस का ताज

महेन्द्र गुप्ता
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस का 11वां सीजन अपने रोमांचक मोड़ पर है. कॉमनर कंटेस्टेंट लव त्यागी और पुनीश शर्मा भले ही घर में खुद को विनर का दावेदार घोषि‍त करें, लेकिन बाहर वे ऐसा नहीं सोचते. एलिमेशन के लिए नामित चारों कंटेस्टेंट के प्रति लोगों का रुझान देखकर इन्होंने अपनी राय बदल ली है.

  • 2/7

लव और पुनीश का मानना है कि शिल्पा शिंदे शो की विनर होंगी, क्योंकि उनके लिए मॉल में फैन्स क्रेजी दिखाई दिए. बता दें कि मॉल में शिल्पा को चीयर करने के लिए जमकर नारेबाजी हुई.

  • 3/7

मुंबई के Inorbit mall में शि‍ल्पा शि‍ंदे, हिना खान, लव त्यागी और विकास गुप्ता के सपोर्ट में फैंस को ओपन वोटिंग करनी थी. फैंस इन सभी कंटेस्टेंट के सपोर्ट में पोस्टर, होर्डिंग्स और वोट की अपील के लिए मैसेज लिखकर लाए थे.

Advertisement
  • 4/7

इस हफ्ते आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा सुरक्ष‍ित हैं, जबकि शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और लव त्यागी में से कोई एक बाहर हो जाएगा. पुनीश पहले खुद के विनर होने की दावेदारी पेश कर चुके हैं, लेकिन अब उनके स्वर बदल रहे हैं.

  • 5/7

मॉल में भीड़ इस कदर बढ़ गई थी कि मॉल की अथॉरिटी के लिए भीड़ को संभाल पाना मुश्किल हो गया. इस वजह से कुछ समय के लिए वोटिंग प्रक्रिया को भी रोक दिया गया था. 

  • 6/7

लाइव वोट के लिए अपील करने गई हिना खान के बाल किसी ने खींच लिए. इसके बाद हिना को वापस वैनिटी वैन में लाया गया और फिर हिना ने अपने बालों को ठीक किया गया.

Advertisement
  • 7/7

बिग बॉस में इस बार अब तक का सबसे बड़ा नॉमिनेशन ट्विस्ट देखने को मिला. ऐसी खबरें हैं कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए चार कंटेस्टेंट को लाइव ऑडियंस वोटिंग के जरिए घर से बाहर किया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement