Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस पलटेंगे गेम: नॉमिनेट होकर भी बाहर नहीं जाएंगे ये कंटेस्टेंट

हंसा कोरंगा
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क काफी हटके रहा. जहां ऐसा उलटफेर हुआ कि शो के सबसे मजबूत तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए. हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता के साथ लव त्यागी भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं. वहीं पुनीश और आकाश सेफ हैं. शो का यह अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट है. लेकिन अब आकाश और पुनीश की गेम को बिग बॉस बड़ा झटका देने वाले हैं.

  • 2/10

खबर हैं कि ये नॉमिनेशन फेक है. यह घरवालों को बेवकूफ बनाने के लिए किया गया. खबर है कि बिग बॉस के घर से इस हफ्ते कोई भी सदस्य एलिमिनेट नहीं होगा. नए साल के मौके पर कंटेस्टेंट को ''नो नॉमिनेशन'' का यह खास तोहफा दिया जाएगा.

  • 3/10


हालांकि इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है. शो के मेकर्स के बीच नॉमिनेशन को लेकर काफी कुछ चल रहा है. देखना मजेदार होगा कि मेकर्स क्या नया उलटफेर करते हैं.

Advertisement
  • 4/10

यह जानकर बहुतों को हैरानी है कि हिना खान, शिल्पा शिंदे या विकास गुप्ता को नहीं बल्कि आकाश डडलानी और पुनीश शर्मा को फिनाले का टिकट मिल गया है.

  • 5/10

बिग बॉस ने एक टास्‍क देकर सभी कंटेस्‍टेंट का आत्‍मविश्‍वास जांचना चाहा था. जहां आकाश डडलानी नंबर 1 और पुनीश शर्मा टॉप 2 रैकिंग पर हैं.

  • 6/10

दूसरी तरफ बिग बॉस में एकबार फिर से धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है, जिससे शो को काफी मसाला मिलेगा. शो के एक्स कंटेस्टेंट रहे दो सदस्यों के फिर से घर में एंट्री करने की खबरें आ रही हैं. आखिरी दिनों में शो को और मजेदार बनाने के लिए मेकर्स ने यह फॉर्मूला अपनाया है. दो-एक्स कंटेस्टेंट में हितेन तेजवानी और अर्शी खान का नाम सामने आ रहा है.

Advertisement
  • 7/10


इसका मतलब यह है कि बिग बॉस हाउस की सबसे एंटरटेनिंग सदस्य अर्शी खान की अदाओं का फिर से तड़का लगने वाला है. उनका एलिमिनेशन सभी के लिए चौंकाने वाला था. खुद अर्शी भी अपने एविक्शन से निराश थीं.

  • 8/10

दूसरे कंटेस्टेंट हैं हितेन तेजवानी जो कि घर में दोबारा से दिखाई देंगे. अर्शी और हितेन की शो में फ्लर्टिंग फैंस ने काफी पंसद की गई थी. इसलिए मेकर्स इनकी क्यूट सी फ्लर्टिंग को फिर से दोहराना चाहते हैं.

  • 9/10

अब हितेन की शो में दोबारा एंट्री हो रही है तो देखना मजेदार होगा कि शिल्पा शिंदे का क्या रिएक्शन होता है. साथ ही हितेन एविक्शन का गुस्सा शिल्पा पर निकालते हैं या नहीं.

Advertisement
  • 10/10

वैसे कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो बीते हफ्ते शो से बाहर हुए प्रियांक शर्मा भी शो में फिर एंट्री लेंगे. ये तीनों सदस्य कुछ समय के लिए ही घर में जाएंगे और मजेदार ट्विस्ट लाएंगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement