Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट आश्का कर रही हैं योग, शेयर की बोल्ड तस्वीरें

aajtak.in
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • 1/10

कोरोना वायरस के चलते सभी स्टार्स घर में बंद हैं. कोरोना वायरस का कहर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है. स्टार्स के पास भी घर में रहकर वक्त बिताने के सिवा दूसरा विकल्प नहीं है. कुछ ऐसा ही टीवी एक्ट्रेस आश्का गोरड़िया भी कर रही हैं.

  • 2/10

आश्का गोरड़िया टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं और वह कई लोकप्रिय शो और टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं.

  • 3/10

एक्टिंग से दूर आश्का गोरड़िया अभी अपने पति ब्रेंट ग्लोब के साथ समय बिता रही है. आश्का ने अपने पति के साथ योगा करते हुए भी कई तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
  • 4/10

आश्का की फिटनेस उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में भी साफ नजर आती है. वह योग और वर्जिश करते हुए वीडियो भी लगातार शेयर कर रही हैं.

  • 5/10

आश्का गोरडिया अपने वेकेशन पर भी योग करती नजर आती है. वह अपने फैन्स का भी इस दौरान पूरा ध्यान रखती हैं. वह इसकी तस्वीरें शेयर करना भी बिल्कुल नहीं भूलती हैं.

  • 6/10

आश्का गोरडिया ने टीवी इंडस्ट्री में लंबा समय काम किया है. आश्का के लोकप्रिय टीवी शोज़ में बिग बॉस का भी नाम शामिल है. आश्का बतौर कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा बनी थीं.

Advertisement
  • 7/10

आश्का ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में सोनी टीवी के सीरियल अचानक 37 साल बाद से की थी. इसके बाद उन्होंने लगातार कई हिट टीवी सीरियल में काम किया.

  • 8/10

आश्का टीवी की लोकप्रिय शो नच बलिये का भी हिस्सा बनी थीं. यहां उन्होंने अपने पति के साथ स्टेज शेयर किया था. दोनों का डांस काफी पसंद भी किया गया था.

  • 9/10

आश्का अपने लिप जॉब के चलते ट्रोल भी हो चुकी हैं. हालांकि उन्होंने इस पर भी अपनी बात पूरी बेबाकी से रखी थी. उन्होंने इस मुद्दे पर भी ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब दिया था.

Advertisement
  • 10/10

फोटो- Aashka Goradia_Official

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement