Advertisement

मनोरंजन

क्रिसमस पर Bigg Boss के घर पहुंचे सीक्रेट सैंटा, सबको मिला अजीबोगरीब गिफ्ट

aajtak.in
  • 23 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/5

बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड में हर बार कुछ खास देखने को मिलता है. इस बार बिग बॉस का ये एपिसोड क्रिसमस स्पेशल होने वाला है. इस एपिसोड में सीक्रेट सैंटा घरवालों को चौंकाने वाले है. बिग बॉस के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट की गई जानकारी के मुताबिक सीक्रेट सैंटा ने घरवालों को क्या गिफ्ट दिए हैं इसका खुलासा हो गया है लेकिन सीक्रेट सैंटा है कौन इस पर सस्पेंस बरकरार है. शेयर की गई जानकारी के मुताबिक आकाश डडलानी को बर्तन गिफ्ट किए गए हैं क्योंकि उन्हें किचन में काम करना बहुत पसंद जो है.

  • 2/5

अर्शी खान को मॉडल बनने का क्रेज है इसलिए उन्हें मैग्जीन गिफ्ट की गई है.

  • 3/5

पुनीश घर में अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं इसलिए उन्हें माला जपने के लिए दी है. ये गिफ्ट देने वाला उनका सीक्रेट सैंटा कौन है ये आज रात वीकेंड का वार में भी पता चलेगा.

Advertisement
  • 4/5

लव त्यागी को हांग कांग फ्लाइट के टिक्ट्स मिले हैं.

  • 5/5

प्रियांक को सीक्रेट सैंटा से हेयर सीरम गिफ्ट में मिला है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement