Advertisement

मनोरंजन

राजपूतों की गौरव गाथा है 'पद्मावत', सामने आए शानदार डॉयलॉग

महेन्द्र गुप्ता
  • 19 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • 1/6

फिल्म पद्मावत की रिलीज भले ही संकट में हो, लेकिन इसके डायलॉग आपको खुश कर सकते हैं. फिल्म के तमाम डायलॉग्स सामने आए हैं, जो राजपूतों की शान को बयां कर रहे हैं. जानते हैं फिल्म के दमदार डायलॉग.

  • 2/6

1. चिंता को तलवार की नोंक पर रखे वो राजपूत, रेत की नाव लेकर समुंदर से शर्त लगाए वो राजपूत, जिसका सर कटे और धड़ दुश्मन से लड़ता रहे वो राजपूत.

  • 3/6

2. असुरों का विनाश करने देवी को भी गढ़ से उतरना पड़ा था.

Advertisement
  • 4/6

राजा रतन सिंह- कुछ हादसे बहुत खूबसूरत होते हैं, आपके शृंगार की तरह, क्या नाम है आपका?
पद्मावती- यहां का पत्ता पत्ता हमारा नाम जानता है.

  • 5/6

3. राजपूती कंगन में उतनी ही ताकत है, जितनी राजपूती तलवार में है.

  • 6/6

4. 'खिलजियों की तलवार से ज्यादा लोहा हम सूर्यवंशी मोवाडि़यों के सीने में है'

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement