नोट पर क्यों होती है Quaid E Azam की फोटो, माहिरा खान की फिल्म ने दिया जवाब, ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड स्टाइल में  बनी इस फिल्म में देशभक्ति, रोमांस, एक्शन,डांस सीक्वेंस जैसे कई मोमेंट्स हैं. फिल्म को लेकर सबसे खास बात ये है कि इसे बकरीद पर रिलीज किया जा रहा है. कायदे आजम जिंदाबाद के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस ने फिल्म को जबरदस्त सपोर्ट दिया है. लोग इस बात से खुश हैं कि ये मूवी ड्रामा टाइप नहीं है.

Advertisement
माहिरा खान-फहद मुस्तफा माहिरा खान-फहद मुस्तफा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • माहिरा की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज
  • ईद पर होगी रिलीज
  • फैंस ने की ट्रेलर की तारीफ

पाकिस्तान की मचअवेटेड फिल्म कायदे आजम जिंदाबाद का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. माहिरा खान और फहद मुस्तफा की ये फिल्म इस साल ईद उल अजहा पर रिलीज होगी. आखिरकार 2.5 साल के इंतजार के बाद ये मूवी रिलीज होगी. इसलिए फैंस के बीच इस मूवी को लेकर काफी बज है.

कायदे आजम  जिंदाबाद का ट्रेलर रिलीज

मूवी को नबील कुरैशी ने डायरेक्ट और फिज्जा अली मीर्जा ने प्रोड्यूस किया है. कायदे आजम जिंदाबाद के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस ने फिल्म को जबरदस्त सपोर्ट दिया है. लोग इस बात से खुश हैं कि ये मूवी ड्रामा टाइप नहीं है. पाकिस्तानी आवाम का मानना है कि ये फिल्म मास्टरपीस होगी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी. करप्शन पर बनी इस फिल्म को देखने की लोगों में काफी उत्सुकता है. यूजर्स का मानना है कि ये गुड कंटेंट और मैसेज  की अच्छी फिल्म है. पाकिस्तानी सिनेमा का पुर्नजीवन होते देखना उनके लिए वाव फैक्टर है.

Advertisement

Ranveer vs Wild Bear Grylls: जंगल में फंसे रणवीर, पीछे पड़ा जंगली भालू, कैसे बचेगी जान?

देखें ट्रेलर...

करप्शन पर बेस्ड फिल्म

कायदे आजम जिंदाबाद गुलाब (फहद  आजमी) और जिया (माहिरा खान) की कहानी है. गुलाब पुलिस इंस्पेक्टर है और जिया उसकी लेडीलव. गुलाब का मानना है नोटों पर कायदे आजम की फोटो इसलिए लगी है ताकि वो लोगों पर नजर रख सके. और गलत काम करने वालों को देखें. गुलाब को करप्शन से जंग और अपने ऊपर लगे घूसखोरी के आरोपों से लड़ते हुए दिखाया गया है.

बॉलीवुड स्टाइल में  बनी इस फिल्म में देशभक्ति, रोमांस, एक्शन,डांस सीक्वेंस जैसे कई मोमेंट्स हैं. फिल्म को लेकर सबसे खास बात ये है कि इसे ईद पर रिलीज किया जा रहा है. पाकिस्तानी की इस साल ईद उल फितर पर रिलीज 4 फिल्मों का हश्र तो आप जानते ही होंगे कैसे खराब कंटेंट होने के बाद 4 दिन के अंदर ही उनके शोज को हॉलीवुड मूवी से रिप्लेस किया गया था.

Advertisement

KKK12: रोहित शेट्टी ने किसे Kiss करने का दिया टास्क, जो डर के मारे चिल्लाईं Rubina Dilaik, बोलीं- पप्पी नहीं करूंगी

माहिरा की फिल्म का बड़ा रिस्क

पाकिस्तान की रीजनल मूवी के शोज को कैंसिल कर जिस तरह हॉलीवुड मूवी डॉक्टर स्ट्रेंज को प्राथमिकता दी गई थी, उसकी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने खूब आलोचना की थी. तब लोगों ने फिल्ममेकर्स से अच्छा और वैल्यूएबल कंटेंट जनरेट करने को कहा था. मामला कोर्ट तक पहुंचा था. द सिंध हाई कोर्ट ने पाकिस्तान के हक में फैसला सुनाते हुए देश की फिल्मों को 85% स्क्रीन्स दिए जाने का फरमान सुनाया था वहीं फॉरेन मूवीज को 15 प्रतिशत स्क्रीन्स. इस पूरे बवाल के बाद माहिरा खान की बड़ी फिल्म की ईद रिलीज बताएगी इस दफा दर्शक कंटेंट से संतुष्ट रहते हैं या फिर दूसरी इंडस्ट्रीज की मूवीज को देखना पसंद करते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement