कौन है ये भोजपुरी एक्ट्रेस? फिटनेस में Malaika Arora को देती हैं टक्कर

एक्ट्रेस जितना ध्यान अपने ग्लैमरस लुक पर देती हैं. उतना ही फोकस अपनी फिटनेस पर भी करती हैं. सोशल मीडिया अकाउंट देखने पर आपको उनकी अधिकतर ऐसी पिक्चर्स मिलेंगी, जिनमें वो वर्कआउट करती दिख रही हैं.

Advertisement
महिमा गुप्ता, मलाइका अरोड़ा महिमा गुप्ता, मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं एक्ट्रेस
  • स्टाइल और खूबसूरती पर फिदा फैंस

Bhojpuri Actress Mahima Gupta Pics: भोजपुरी इंडस्ट्री की तमाम ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो अपने ग्लैम लुक और स्टाइल से बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती हैं. इनमें से चंद एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो खूबसूरती के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिये भी मशहूर हैं. इन्हीं खूबसूरत अदाकाराओं में से एक महिमा गुप्ता (Mahima Gupta) हैं. महिमा अपने डांस नंबर्स के लिये जानी जाती हैं. पर असल में उनमें और बहुत सी खूबियां जिसकी वजह से वो हर किसी की फेवरेट बनी हुई हैं. 

Advertisement

फिटनेस फ्रीक हैं महिमा 
महिमा गुप्ता जितना ध्यान अपने ग्लैमरस लुक पर देती हैं. उतना ही फोकस अपनी फिटनेस पर भी करती हैं. महिमा का सोशल मीडिया अकाउंट देखने पर आपको उनकी अधिकतर ऐसी पिक्चर्स मिलेंगी, जिनमें वो वर्कआउट करती दिख रही हैं. वर्कआउट करते हुए महिमा को देख कर फैंस उनकी तुलना मलाइका अरोड़ा से भी करते हैं. 

महिमा गुप्ता

समंदर किनारे बिकिनी में Esha Gupta का फायरी अंदाज, फैंस बोले- इंडियन Angelina Jolie

वर्कआउट करती हुई महिमा गुप्ता

तस्वीरों में भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा गुप्ता को हार्डकोर वर्कआउट करते हुए देखा जाता है. फिट और फाइन रहने के लिये वो घंटों जिम में पसीना बहाती देखी जाती हैं. फिटनेस के प्रति इसी लगाव को देख कर लोग उनके फैन बनते जा रहे हैं. महिमा गुप्ता की फोटोज और वीडियोज देख कर आलसी से आलसी शख्स भी मोटीवेट होकर वर्कआउट करने लगेगा. कुछ गलत तो नहीं कहा ना?

Advertisement
वर्कआउट करती हुईं महिमा गुप्ता

क्या Shah Rukh Khan की 'पठान' का पोस्टर नहीं है रियल? KRK ने दिया सबूत

स्टाइल पर फिदा रहते हैं फैंस
फिट रहने के लिये महिमा गुप्ता सिर्फ हैवी एक्सरसाइज ही नहीं करतीं, बल्कि डाइट का भी खास ध्यान रखती हैं. यही वजह है कि वो अकसर अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.  महिमा गुप्ता स्टाइल के मामले में भी टॉप पर रहती हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल हर किसी को खूब भाता है. वो जिस तरह से खुद को दुनिया के सामने प्रेजेंट कर रही हैं. उसे देख कर लगता है कि वो इंडस्ट्री में लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement