Sapna Chaudhary Harynvi song: 'स्लेट बरती' गाने में साड़ी पहन कहर ढा रही सपना, देखें वीडियो

Sapna Chaudhary Harynvi song: सपना चौधरी का गाना 'स्लेट बरती' रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस गाने में साड़ी पहनी है और एक टीचर की भूमिका में हैं.

Advertisement
Sapna Chaudhary song:  'स्लेट बरती' गाना रिलीज Sapna Chaudhary song: 'स्लेट बरती' गाना रिलीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • स्लेट बरती गाने पर चार लाख से अधिक व्यूज
  • नए गाने में बेहद खूबसूरत लग रही सपना चौधरी

हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि, बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं. अपने चाहने वालों के लिए एक बार फिर नया गाना लेकर आई हैं. उनके इस गाने का नाम है 'स्लेट बरती'. इस गाने में भी वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गाने में आपको सपना का अलग अंदाज देखने को मिलेगा. 

दरअसल, इसमें वह एक टीचर की भूमिका में हैं और उन्होंने इसमें हरियाणवी पोशाक नहीं, बल्कि साड़ी पहनी है. इस गाने में उनके साथ हरियाणवी सिंगर राज मावर नजर आ रहे हैं. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है.  ]सपना गाने में स्कूल के बच्चों को डांस सिखाती दिख रही हैं. इस गाने पर चार लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं.  गौरतलब है कि सपना चौधरी ने हाल फिलहाल में एक के बाद एक कई गाने रिलीज किए हैं. उनके अधिकतकर गाने सुपरहिट ही रहें हैं. 

Advertisement

सपना चौधरी ने सिर्फ हरियाणवी में ही नहीं बल्कि, भोजपुरी, पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम किया है. इतना ही नहीं वह टीवी के सबसे बड़े रियलटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. सपना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. सिर्फ फिल्मों तक हीं नहीं बल्कि, सपना कई सामाजिक मुद्दों पर कई बार बेबाक तरीके से अपनी राय भी देती रहती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement