Kili Paul dances on aaj tak tune: आज तक की ट्यून पर किली पॉल का जबरदस्त डांस, मिस करना होगी भूल

किली पॉल का लेटेस्ट वीडियो थोड़ा हटके है. क्योंकि किली पॉल ने ये वीडियो किसी बॉलीवुड सॉन्ग पर नहीं बल्कि देश के पसंदीदा और भरोसेमंद चैनल आज तक की ट्यून पर बनाया है. आज तक की ट्यून पर किली पॉल के धमाकेदार डांस मूव्स आपको भी थिरकने को मजबूर कर देंगे.

Advertisement
किली पॉल किली पॉल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • किली पॉल के वीडियो होते हैं हिट
  • बॉलीवुड गानों पर बनाते हैं वीडियो

अगर आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना या देखना पसंद करते हैं, तो ऐसा नहीं सकता कि आपने किली पॉल के वीडियोज ना देखे हों. बॉलीवुड का जबरा फैन तनजानिया का ये शख्स रातोंरात सोशल मीडिया स्टार बन गया है. वे बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाते हैं, उनके ये वीडियोज पोस्ट होते ही हिट होते हैं.

किली पॉल का धमाकेदार डांस, जरूर देखें
किली पॉल का लेटेस्ट वीडियो थोड़ा हटके है. क्योंकि किली पॉल ने ये वीडियो किसी बॉलीवुड सॉन्ग पर नहीं बल्कि देश के पसंदीदा और भरोसेमंद चैनल आज तक की ट्यून पर बनाया है. आज तक की ट्यून पर किली पॉल के धमाकेदार डांस मूव्स आपको भी थिरकने को मजबूर कर देंगे. कैसे एक एक बीट को किली पॉल ने पकड़ा है. उनके हर डांस वीडियो की तरह ये वीडियो भी जबरदस्त एंटरटेनिंग है.

Advertisement

Bappi Lahiri Funeral: चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना... पंचतत्व में विलीन डिस्को किंग बप्पी दा
 

लोगों ने की किली पॉल की तारीफ
आप भी किली पॉल का ये वीडियो जरूर देखें. हम गारंटी देते हैं किली का ये वीडियो देखने के बाद आप उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. इस शानदार वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने लिखा- जैसे ही मैं आजतक पर न्यूज देखने के लिए स्विच करता हूं मेरी वाइब्स ऐसी हो जाती हैं.

किली पॉल के इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की भरमार है. उनके सुपरब डांस को लोगों ने मस्त बताया है. यूजर्स फायर इमोजी पोस्ट कर रिएक्ट कर रहे हैं. किसी ने लिखा- भाई ये आजतक भी देखता है. कुछ लोगों के किली के इस डांस वीडियो को फनी और मजेदार बताया है. 

Advertisement

Gangubai Kathiawadi में Vijay Raaz के ट्रांस वुमन बनने की आलोचना, Alia Bhatt ने दिया जवाब
 

कौन हैं किली पॉल?
अपने डांसिंग वीडियोज से इंटरनेट सेंसेशन बने किली तनजानिया के रहने वाले हैं. वे अपनी बहन नीमा के साथ भी वीडियो बनाते हैं. किली को बचपन से बॉलीवुड फिल्मों और गानों का शौक है. पेशे से किली किसान हैं. वे मसाई हैं और गायों के साथ रहते हैं. किली और नीमा तंजानिया का ग्रामीण इलाके में रहते हैं, वहां बिजली भी नहीं है. बड़ी मुश्किल से किली अपने रील वीडियो बना पाते हैं. किली के इस जज्बो को हमारा सलाम.


आप भी बताएं, किली पॉल के इस डांस वीडियो को आप कितना रेट करेंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement