कटरीना कैफ और विक्की कौशल बी टाउन के मोस्ट लवेबल और फेवरेट कपल हैं. शादी के बाद से ही दोनों स्टार्स एक दूसरे पर जमकर अपना प्यार लुटाते हैं. ऐसे में अगर मौका कटरीना के डार्लिंग हसबैंड विक्की कौशल की बर्थडे का हो तो कुछ स्पेशल करना तो बतना है. कटरीना ने अपने लविंग विक्की के 34वें बर्थडे पर उनके लिए एक स्वीटेस्ट बर्थडे पोस्ट शेयर किया है, जिसपर आपका भी दिल आ जाएगा.
विक्की के लिए कटरीना की स्पेशल बर्थडे विश
विक्की के स्पेशल डे पर कटरीना कैफ ने विक्की संग अपने न्यू यॉर्क वेकेशन की दो तस्वीरें शेयर करके उन्हें खास अंदाज में विश किया है. एक फोटो में कटरीना प्यार भरी नजरों से विक्की को निहारती हुई नजर आ रही हैं, जबिक दूसरी फोटो में विक्की भी अपनी लेडी लव को बेहद शिद्दत के साथ किस करते दिख रहे हैं.
न्यू यॉर्क की खूबसूरत लोकेशन के बीच अपने हबी विक्की संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए कटरीना ने अपने डार्लिंग को बर्थडे विश किया है. कटरीना ने रोमांटिक फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- न्यू यॉर्क वाला बर्थडे. माई हार्ट. तुम हर चीज को अच्छा बना देते हो.
डीप नेकलाइन शिमरी ड्रेस में Janhvi Kapoor का ग्लैमरस अंदाज, तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल
विक्की ने कटरीना की पोस्ट पर किया खास कमेंट
अगर इतनी प्यारी वाइफ से इतनी प्यारी विश मिली हो तो विक्की भला कैसे शांत रह सकते हैं. विक्की ने भी कटरीना की स्पेशल बर्थडे पोस्ट पर खास कमेंट करके इसे और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया है. विक्की ने कमेंट सेक्शन में लिखा- शादीशुदा वाला बर्थडे. इसके साथ एक्टर ने कई सारे हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं.
विक्की के लिए कटरीना की इस स्वीट बर्थडे पोस्ट को कुछ ही मिनटों में 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस भी कमेंट सेक्शन में विक्की को बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं और उन्हें खास अंदाज में विश कर रहे हैं. विक्की के इस स्पेशल डे पर हम भी उन्हें ढेर सारी गुड विशेज देते हैं.
aajtak.in