सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ्लैट में रहने वाले दोस्त सैमुअल ने रचाई शादी, देखें तस्वीर

सुशांत के गुजर जाने के कुछ दिनों बाद सैमुअल की मौत की भी जमकर अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि बाद में सैमुअल ने लाइव सेशन में आकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था. अब सैमुअल ने अपनी जिंदगी के नए पन्ने की शुरुआत कर ली है.

Advertisement
सैमुअल हॉकि‍प अपनी पत्नी के साथ, सुशांत सिंह राजपूत  सैमुअल हॉकि‍प अपनी पत्नी के साथ, सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में कई लोगों की खास अहमियत थी. एक्टर के सुसाइड केस के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई लोगों का नाम सामने आया, जिनमें सुशांत के फ्लैटमेट और दोस्त सैमुअल हॉक‍िप भी शामिल थे. 

सुशांत के गुजर जाने के कुछ दिनों बाद सैमुअल की मौत की भी जमकर अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि बाद में सैमुअल ने लाइव सेशन में आकर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया था. अब सैमुअल ने अपनी जिंदगी के नए पन्ने की शुरुआत कर ली है. 

Advertisement

सैमुअल हॉक‍िप ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर तस्वीर साझा करते हुए यह गुडन्यूज शेयर की है. उन्होंने वेड‍िंग फोटोज शेयर कर मार्ट‍िन लूथर का कोट ल‍िखा- 'एक अच्छी शादी से ज्यादा प्यारा, दोस्ताना, खूबसूरत रिश्ता, सहारा कुछ नहीं'. सैमुअल की वेड‍िंग फोटोज पर यूजर्स ने उन्हें बधाई दी है. 

'डॉन' फिल्म का नाम सुनकर क्यों अमिताभ बच्चन को लगा था ये अंडरवियर का नाम है

सैमुअल की मौत की उड़ी थी खबर 

मालूम हो कि सैमुअल हॉक‍िप, काफी समय पहले मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक ही फ्लैट में रहते थे. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी. सुशांत के सुसाइड की खबर आने के बाद, सैमुअल के निधन की भी अफवाह उड़ी थी. बाद में सैमुअल ने सोशल मीड‍िया पर अपनी सलामती का सबूत दिया. उन्होंने कहा था कि वे ठीक हैं और सुशांत के जाने का उन्हें दुख है.

Advertisement

कब होगा वनराज-अनुपमा का तलाक? सुधांशु पांडे ने दिया बिल गेट्स ट्विस्ट

सारा संग सुशांत की दोस्ती पर क‍िया था खुलासा 

सुशांत की मौत के बाद सैमुअल एक्टर को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों के कई वीड‍ियोज शेयर किए थे. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सैमुअल ने कहा था कि वे अक्सर सुशांत के साथ फिल्म के सेट पर जाया करते थे. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सैमुअल ने सारा अली खान और सुशांत की बॉन्ड‍िंग के बारे में गंभीर खुलासा किया था. उन्होंने पोस्ट में बताया था कि केदारनाथ फिल्म प्रमोशंस के दौरान दोनों को अलग करना मुश्क‍िल था. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement