जेल से मन्नत लौटे Aryan, भाई से मिलने जल्द मुंबई आएंगी Suhana Khan

अब जबकि आर्यन खान को ड्रग्स केस में जमानत मिल गई है और वे घर पर वापस आ गए हैं, तो सुहाना भी बिना देरी किए मुंबई लौटना चाहती हैं. ताकि वे अपने भाई से मिल सकें, उनका हाल चाल ले सके. सुहाना खान न्यूयॉक में फिल्म स्टडीज पूरी कर रही हैं.

Advertisement
आर्यन खान-सुहाना खान आर्यन खान-सुहाना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • मुंबई लौटेंगी सुहाना खान, भाई से करेंगी मुलाकात
  • खान परिवार ने सुहाना को मुंबई आने से रोका था
  • 28 दिन बाद घर पहुंचे आर्यन

2 अक्टूबर, जबसे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स केस में पकड़ा था, तबसे पूरा खान परिवार तनाव में था. शाहरुख-गौरी समेत सुहाना खान को जेल की सलाखों के पीछे कैद आर्यन की हर पल चिंता सताती थी. लेकिन 30 अक्टूबर को उनका शहजादा मन्नत लौट आया है. खबरें हैं कि आर्यन खान के घर लौटने के बाद अब जल्द ही सुहाना खान मुंबई वापस आने वाली हैं.

Advertisement

जल्द भारत लौटेंगी सुहाना खान, भाई आर्यन खान से करेंगी मुलाकात
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुहाना मुंबई में मौजूद नहीं थीं. वे अक्टूबर के पहले हफ्ते में मुंबई आने वाली थी. लेकिन तब मौजूद हालातों को देखते हुए खान फैमिली ने सुहाना को वहीं रहने को कहा था. उस वक्त आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी हुई थी इसके बाद वे कस्टडी में गए और फिर जेल में रहे. इसलिए खान परिवार ने सुहाना को न्यूयॉर्क में ही रहने का सुझाव दिया था.

Shah Rukh Khan Son Aryan Khan Release: शाहरुख खान के मन्नत पहुंचे आर्यन खान, ढोल बजाकर फैंस ने किया स्वागत

ये भी कहा था कि हालात सुधरने के बाद ही वे मुंबई वापस लौटे. अब, जब आर्यन खान को ड्रग्स केस में जमानत मिल गई है और वे घर वापस आ गए हैं, तो सुहाना भी बिना देरी किए मुंबई लौटना चाहती हैं. ताकि वे अपने भाई से मिल सकें, उनका हाल चाल ले सके. सुहाना खान न्यूयॉक में फिल्म स्टडीज पूरी कर रही हैं. वे 2019 में England's Ardingly College से ग्रैजुएट हुई हैं. आर्यन खान भी विदेश में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.

Advertisement

आर्यन खान की रिहाई, अनन्या पांडे के लिए डबल सेलिब्रेशन, जानें वजह


भाई आर्यन खान की गिरफ्तारी और ड्रग्स केस पर सुहाना खान का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. हालांकि सोशल मीडिया पर आर्यन खान को बेल मिलने के बाद सुहाना ने पापा शाहरुख और आर्यन के साथ कोलाज तस्वीरें शेयर की थीं. सभी तस्वीरें उनके बचपन के दिनों की थी. इस फोटो को शेयर कर सुहाना ने कैप्शन लिखा था- आई लव यू.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement