सिंगर Udit Narayan को आया हार्ट अटैक? वायरल मैसेज से फैंस परेशान, मैनेजर ने बताया सच

ट्विटर पर उदित नारायण को हार्ट अटैक आने की खबरें ट्रेंड कर रही हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कई ऐसी रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं. इन खबरों ने उदित नारायण के फैंस को हैरान-परेशान कर दिया है. अब सिंगर के मैनेजर ने इन वायरल खबरों का सच सभी को बताया है.

Advertisement
उदित नारायण उदित नारायण

नेहा वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण को क्या हार्ट अटैक आया है? ट्विटर पर उदित नारायण को हार्ट अटैक आने की खबरें ट्रेंड कर रही हैं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कई ऐसी रिपोर्ट्स वायरल हो रही हैं. इन खबरों ने उदित नारायण के फैंस को हैरान-परेशान कर दिया है. हर कोई अपने फेवरेट सिंगर की सेहत का हाल जानने के लिए बेकरार है. आखिर इन खबरों का सच क्या है आइए जानते हैं. 

Advertisement

उदित नारायण के मैनेजर ने बताई सच्चाई

आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. उदित नारायण को हार्ट अटैक आने की खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. सिंगर की सेहत बिल्कुल ठीक है. उदित नारायण के मैनेजर ने सिंगर को हार्ट अटैक आने की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है. उन्होंने ये भी बताया कि उदित जी बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें कुछ नहीं हुआ है. 

उदित नारायण के मैनेजर ने इन सब खबरों का खंडन करते हुए कहा- पता नहीं अचानक से कहां से ये खबरें चल रही हैं. लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं.  ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे मैसेज देखकर कल रात उदित जी से मेरी बात हुई है. वो काफी परेशान थे. 

कैसे फैली अफवाह?

मैनेजर ने आगे बताया- हमें लगता है कि नेपाल से ये अफवाह फैलाई गई है, क्योंकि जिस नंबर से यह मैसेज सर्कुलेट हो रहा है, वो नेपाल का ही कोड नंबर है. वो कल रात से चिंता में हैं कि आखिर कौन है और क्यों इस तरह की गलत खबर देकर लोगों को परेशान कर रहा है. खैर, बता दूं उदित जी बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया है.

Advertisement

उदित नारायण को हार्ट अटैक आने की अफवाह किसने और क्यों फैलाई है, इस बारे में तो फिल्हाल पता नहीं चल पाया है. लेकिन हां, फैंस ने सच जानने के बाद राहत की सांस जरूर ली है.

सोशल मीडिया पर जब सिंगर के हार्ट अटैक को लेकर मैसेजेस वायरल हुए तो हर कोई हक्का-बक्का रह गया. किसी को इस बात पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि आखिर इतने फिट सिंगर को अचानक से हार्ट अटैक कैसे आ सकता है. खुद उदित नारायण भी इन वायरल खबरों से काफी परेशान हो गए. लेकिन राहत की बात ये है कि फैंस के फेवरेट उदित नारायण बिल्कुल ठीक हैं और सेहतमंद हैं. इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement