बॉयफ्रेंड संग भागकर शादी करना चाहती थीं रिया कपूर, PHOTO शेयर कर जताई खुशी

शादी के बाद एक रिसेप्शन भी रखा गया जिसमें अनिल कपूर ने अपने करीबियों को इस खुशी के मौके पर इनवाइट किया. अब रिया कपूर ने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी शादी को लेकर कुछ रोचक खुलासे भी किए हैं.

Advertisement
करण बूलानी संग रिया कपूर करण बूलानी संग रिया कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST
  • शादी को लेकर ये थी रिया कपूर की इच्छा
  • इच्छा पूरी होने पर खुश रिया कपूर
  • सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर शादी के बंधन में बंध गई हैं. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी से शादी कर ली है. परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में अनिल कपूर के घर पर ही रिया कपूर ने बॉयफ्रेंड से शादी की. शादी के बाद एक रिसेप्शन भी रखा गया जिसमें अनिल कपूर ने अपने करीबियों को इस खुशी के मौके पर इनवाइट किया. अब रिया कपूर ने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने अपनी शादी को लेकर कुछ रोचक खुलासे भी किए हैं. 

Advertisement

रिया कपूर करना चाहती थीं भाग कर शादी

रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने शादी की दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे हसबेंड करण बूलानी के साथ रस्में पूरी करती नजर आ रही हैं. मगर तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में अपनी उस ख्वाहिश के पूरा हो जाने की भी बात कही है जिसे सुन किसी को हंसी भी आ सकती है. मगर चाहें जो भी हो रिया इस बात से काफी खुश महसूस कर रही हैं कि वे जिस हिसाब से अपनी शादी करना चाहती थीं उस हिसाब से ही उनकी शादी हुई है. 

 

पूरा हुआ रिया कपूर का ये सपना

दरअसल रिया कपूर ने बताया कि वे अपने बॉयफ्रेंड संग भागकर शादी करना चाहती थीं. साथ ही उनका सपना था कि उनकी शादी उनके लिविंग रूम में हो. और ऐसा ही हुआ भी. रिया कपूर ने बॉयफ्रेंड संग खास करीबियों की मौजूदगी में अपने लिविंग रूम में शादी की. बता दें कि शादी वाले दिन रिया विनटेज इंस्पायर्ड आइवरी ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Advertisement

पैपराजी संग अपने बर्ताव के लिए ट्रोल हुईं आलिया भट्ट, यूजर्स बोले घमंडी

अनिल कपूर ने बांटी मिठाइयां

शादी समारोह के बाद अनिल कपूर के घर में रखे गए फंक्शन में फराह खान, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, सोनम कपूर, आनंद आहूजा, बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, फैमिली संग संजय कपूर, मारवाह फैमिली, कुणाल रावल समेत चंद और मेहमान शामिल हुए. बेटी की शादी के मौके पर अनिल कपूर बेहद खुश नजर आए. वे इस दौरान पैपराजी को मिठाइयां बांटते नजर आए. उनके चेहरे से खुशी साफ झलक रही थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement