हर्षवर्धन कपूर से नाराज कटरीना! एक्ट्रेस के विक्की संग अफेयर को किया था कंफर्म

कटरीना की दोस्त का कहना है कि एक्ट्रेस अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सावधानी बरत रही हैं. रणबीर कपूर संग अपने पुराने रिलेशन के दौरान कटरीना ने काफी परेशानियां देखी थीं. इसलिए वे विक्की संग अपने रिश्ते को जितना हो सके छुपाए रखना चाहती हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

कटरीना कैफ और विक्की कौशल का अफेयर चल रहा है. लेकिन दोनों ही स्टार्स ने अपने रिलेशन को छुपा कर रखा है. बॉलीवुड गलियारों में उनके रिश्ते की चर्चा रहती है. हाल ही में एक शो में हर्षवर्धन कपूर ने कटरीना और विक्की के रिलेशन पर मुहर लगाई. जिसे लेकर अब कटरीना कैफ हर्षवर्धन कपूर से नाराज हैं.

सूत्र के मुताबिक, कटरीना का ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई कि उनकी लव लाइफ किसी गॉसिप चैट शो का हिस्सा बने. एक्ट्रेस के करीबी दोस्त के हवाले से बताया गया है कि हर्षवर्धन कपूर का कोई मतलब नहीं था कि वे चैट शो में कटरीना की लव लाइफ पर बात करें. कटरीना हर्षवर्धन को जानती तक नहीं हैं. अगर उन्हें जानती भी तब भी उनके रिलेशन के बारे में बात करने से पहले हर्षवर्धन को कटरीना से बात करनी चाहिए थी.

Advertisement

प्रेग्नेंट हैं नुसरत जहां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पहली तस्वीर आई सामने
 

कटरीना की दोस्त का कहना है कि एक्ट्रेस अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सावधानी बरत रही हैं. रणबीर कपूर संग अपने पुराने रिलेशन के दौरान कटरीना ने काफी परेशानियां देखी थीं. इसलिए वे विक्की संग अपने रिश्ते को जितना हो सके छुपाए रखना चाहती हैं.

शादी में अकेलापन महसूस करती थीं किम कर्दाशियां, बताई तलाक लेने की वजह
 

क्या कहा था हर्षवर्धन कपूर ने?
चैट शो में हर्षवर्धन से पूछा गया था कि इंडस्ट्री के वो कौन से रिलेशनशिप हैं जिनके साथ होने की अफवाह को वो सच मानते हैं. इसके जवाब में एक्टर ने कहा था- विक्की और कटरीना साथ हैं. ये सच हैं. इसके बाद अब मैं मुसीबत में फंसने वाला हूं. हर्षवर्धन ने बयान तो दे दिया लेकिन इससे कटरीना कैफ को परेशानी हो गई है. कटरीना के रिलेशन की बात करें तो वे सलमान खान के बाद रणबीर कपूर संग रिश्ते में रहीं. रणबीर से ब्रेकअप के काफी समय तक कटरीना सिंगल थीं. कुछ समय पहले ही विक्की कौशल उनकी जिंदगी में आए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement