नुसरत जहां की शादी और प्रेग्नेंसी के हंगामे के बीच अब बेबी बंप में एक्ट्रेस की पहली तस्वीर सामने आ गई है. बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नुसरत की इस तस्वीर ने उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को कंफर्म कर दिया है. बेबी बंप में नुसरत की इस फोटो ने उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.
फोटो क्रेडिट- अनुपम मिश्रा
उन्हें पिछली बार सार्वजनिक तौर पर मतदान के दिन देखा गया था. इसके बाद से ही नुसरत जहां ने निकलना बंद कर दिया था और चर्चा चल रही थी कि वे प्रेग्नेंट हैं. गर्भवती होने की वजह से ही नुसरत जहां सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं जा रही थीं.
बेबी बंप संग वायरल तस्वीर में नुसरत जहां सफेद गाउन पहनी नजर आ रही हैं. तस्वीर में टॉलीवुड की दो और हीरोइन श्राबंती और तनुश्री चक्रवर्ती नुसरत के साथ दिख रही हैं.
मालूम हो कि लोग नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सवाल उठा रहे थे. कहा जा रहा था कि नुसरत अपने पति निखिल जैन से अलग रह रही हैं, ऐसे में उनकी प्रेग्नेंसी पर कई तरह की बातें हो रही थीं.
हाल ही में नुसरत ने निखिल जैन संग अपने रिश्तों पर जवाब देते हुए ऑफिशियल बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था- 'एक विदेशी भूमि पर होने के कारण, तुर्की मैरिज रेगुलेशन के अनुसार, शादी अमान्य है. इसके अलावा, क्योंकि ये एक Interfaith Marriage (दो अलग-अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में इसे वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'
उन्होंने आगे कहा- 'कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप है. इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता.'
नुसरत ने निखिल जैन पर पैसे की निकासी के आरोप भी लगाए थे. उन्होंने कहा था कि निखिल ने शादी के बाद भी उनके बैंक अकाउंट्स से पैसे निकाले थे. ये सब उन्हें बिना जानकारी दिए किया गया था.
नुसरत के इस बयान के बाद निखिल जैन ने भी अपना पक्ष सबके सामने रखा था. निखिल ने कहा-, 'प्यार नहीं था, फिर भी मैंने नुसरत को शादी के लिए प्रपोज किया था जोकि उन्होंने खुशी-खुशी अपनाया था. हम तुर्की गए थे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए. साल 2019 में हमने शादी की थी और कोलकाता में रिसेप्शन दिया था.'
'हम दोनों पति-पत्नी की तरह रहे और सोसाइटी को भी हमने अपना परिचय इसी तरह दिया. मैंने अपना पूरा समय और बाकी की चीजें एक पति की तरह इन्वेस्ट कीं.'