अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज पर कोरोना ने ग्रहण लगा रखा है. फिल्म लंबे वक्त से रिलीज का इंतजार कर रही है. लेकिन अब सूर्यवंशी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. खबर है कि अक्षय की ये फिल्म इस साल 15 अगस्त के दिन रिलीज हो सकती है.
कब रिलीज होगी सूर्यवंशी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की ये फिल्म थियेटर्स में 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस एंटरटेनमेंट एग्जिबिटर्स से फिल्म की रिलीज डेट पर बात कर रहा है. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अनुष्का या विराट, दोनों में से किसकी तरह दिखती हैं वामिका? क्रिकेटर की बहन ने बताया
सूर्यवंशी के ट्रेलर को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन का कैमियो भी रखा गया है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी में अक्षय कुमार पुलिसवाले बने दिखेंगे. फैंस को इस एक्शन पैक्ड मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. कई बार फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसकानी पड़ी है.
प्रेग्नेंट हैं नुसरत जहां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पहली तस्वीर आई सामने
सूर्यवंशी डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म होगी. इससे पहले सिंघम और सिंबा में अजय देवगना और रणवीर सिंह पुलिसवाले बने नजर आए थे. दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थीं. सिंघम के बाद सिंघम 2 भी आ चुकी हैं. फैंस को सिंघम 3 का भी इंतजार है.
सूर्यवंशी के अलावा अक्षय कुमार की कई और फिल्में भी पाइपलाइन में हैं. इनमें बेल बॉटम, पृथ्वीराज, अतरंगी रे, बच्चन पांडे, राम सेतू, रक्षाबंधन जैसी मूवीज शामिल हैं. अक्षय कुमार एक साल में कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं, अगर कोरोना काल ना होता तो अब तक फैंस को उनकी कई मूवीज देखने को मिल जातीं.