1 साल के हुए Kareena Kapoor के छोटे नवाब, भाई तैमूर का पीछा करते दिखे नन्हे जेह

करीना कपूर खान ने अपने लिटिल एंजेल के पहले बर्थडे पर अपने दोनों बेटों की एक एडोरेबल फोटो फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में तैमूर और जेह जमीन पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि तैमूर आगे-आगे जमीन पर क्रॉल कर रहे हैं, जबकि नन्हे जेह अपने भाई के पीछे-पीछे जा रहे हैं. दोनों भाइयों को एक ही फ्रेम में इस तरह खेलते हुए देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. 

Advertisement
करीना कपूर खान, जेह और तैमूर करीना कपूर खान, जेह और तैमूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • करीना के छोटे बेटे का आज पहला बर्थडे है
  • नन्हे जेह 1 साल के हो गए हैं
  • सेलेब्स-फैंस कर रहे जेह को विश

हैप्पी बर्थडे टू लिटिल जेह अली खान! जी हां, सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे नवाब जेह अली खान आज एक साल के हो गए हैं. जेह का आज फर्स्ट बर्थडे है. छोटे नवाब के बर्थडे पर सैफ और करीना के घर में जश्न का माहौल है. इस खास दिन करीना ने फैंस संग अपने दोनों बेटों जेह और तैमूर की एक क्यूट फोटो शेयर करके अपने नन्हे प्रिंस को बर्थडे विश किया है. 

Advertisement

बेटे के लिए करीना की स्पेशल बर्थडे विश

करीना कपूर खान ने अपने लिटिल एंजेल के पहले बर्थडे पर अपने दोनों बेटों की एक एडोरेबल फोटो फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में तैमूर और जेह जमीन पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि तैमूर आगे-आगे जमीन पर क्रॉल कर रहे हैं, जबकि नन्हे जेह अपने भाई के पीछे-पीछे जा रहे हैं. दोनों भाइयों को एक ही फ्रेम में इस तरह खेलते हुए देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. 

करीना ने तैमूर और जेह की क्यूट फोटो के साथ कैप्शन भी बेहद क्यूट लिखा है. करीना ने जेह की तरफ से तैमूर के लिए मैसेज लिखा- भाई, मेरे लिए इंतजार करो. आज मैं एक साल का हो गया हूं. दुनिया को साथ में एक्सप्लोर करते हैं. अम्मा भी हर जगह हमारे पीछे हैं. करीना ने आगे लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे जेह बाबा. मेरी जिंदगी, मेरा बेटा, मेरा टाइगर. 

Advertisement

Sana Khan से इंस्पायर होकर बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट Mehjabi Siddiqui ने की ग्लैमर वर्ल्ड से तौबा, बोलीं- हमेशा हिजाब पहनूंगी 

Afsana Khan wedding: मांग टीका-नथनी पहनकर दुल्हन बनीं 'तितलियां गर्ल' Afsana Khan, अपनी शादी में गाने गाकर खूब मचाया धमाल  

सेलेब्स लुटा रहे जेह पर प्यार
बेटे जेह के लिए करीना कपूर खान की पोस्ट को महज एक घंटे में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में नन्हे जेह को बर्थडे विश कर रहे हैं. सबा पटौदी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे जेह जान. लव यू एंड टिम. दीया मिर्जा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे जेह. सोहा अली खान ने लिखा- हैप्पी बर्थडे जेह बाबा. मनीष मल्होत्रा ने हार्ट इमोजी के साथ जेह को अपना ढेर सारा प्यार दिया है.

सेलेब्स के अलावा कई फैंस भी नन्हे जेह को उनके पहले जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार दे रहे हैं और उन्हें विश कर रहे हैं. करीना और सैफ के लिटिल प्रिंस जेह को हम भी बहुत सारा प्यार देते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement