रिश्तों में आई दरार के बीच इमरान खान की पत्नी की लाइफ में नए प्यार की हुई एंट्री, इस यंग एक्टर को कर रहीं डेट!

अवंतिका इन फोटोज में साहिब सिंह लाम्बा के कंधों पर हाथ रखे पोज करती दिख रही हैं. यूजर्स इस बात को मान कर चल रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अवंतिका से पूछ डाला कि क्या वो प्यार में है? साहिब एक यंग एक्टर हैं जो अभी नाम बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.

Advertisement
इमरान खान, अवंतिका मलिक, साहिब सिंह लांबा इमरान खान, अवंतिका मलिक, साहिब सिंह लांबा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

कुछ वक्त पहले ही इमरान खान और अवंतिका मलिक के सेपरेशन की खबरें आई थी. 8 साल का ये रिश्ता टूटा, तो अवंतिका ने एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर कर इशारा किया था. अब लगता है कि उनकी जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो गई है. उनके नए सोशल मीडिया पोस्ट इस बात का इशारा कर रहे हैं. अवंतिका ने मिस्टिरियस मैन के साथ कोजी फोटोज शेयर की हैं, जिससे फैंस ऐसा अंदाजा लगा रहे हैं. 

Advertisement

फ्रेंड्स और फैमिली के साथ फोटोज में वो कौन
अवंतिका मलिक ने जनवरी में अपने बीते साल की कुछ खास फोटोज को शेयर किया. फैंस को ट्रीट देते हुए अवंतिका ने 'दिसंबर डम्प' में फैमिली से लेकर खास दोस्तों की तस्वीरों के पोस्ट किया. इस पूरी अल्बम से जहां इमरान खान गायब दिखे, वहीं बेटी इमारा की क्यूट सी क्रिसमस फोटो शामिल रही. परिवार के साथ हंसती अवंतिका की पोस्ट को आगे देखते हुए हर किसी की नजर एक कोलाज फोटो पर आकर टिक गई. 

 

अवंतिका का मिस्ट्री मैन

इस कोलाज को देख हर कोई सोच में पड़ गया कि ये शख्स आखिर है कौन? अवंतिका इन फोटोज में एक्टर साहिब सिंह लाम्बा के साथ हैं और उनके कंधों पर हाथ रखे पोज करती दिख रही हैं. साहिब एक यंग एक्टर हैं जो अभी नाम बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. यूजर्स इस बात को मान कर चल रहे हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. कई लोगों ने कमेंट कर अवंतिका से पूछ डाला कि क्या वो प्यार में है? वहीं कई लोग इमरान खान को मिस करते नजर आए. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- लगता है आपकी जिंदगी में कोई नया आ गया है. वहीं दूसरे यूजर ने पूछा- बॉयफ्रेंड? इसी के साथ कई यूजर्स ने अवंतिका के साथ इमरान को मिस किया और लिखा- इमरान सर कहां हैं, आप दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगती थी. वहीं कई लोग अवंतिका के अनफिल्टर्ड फोटोज की तारीफ करते भी नजर आए. 

पोस्ट में किया सेपरेशन का खुलासा

अवंतिका और इमरान की शादी 2011 में हुई थी. कपल की एक बेटी भी है. 2020 में अवंतिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने सेपरेशन की जानकारी दी थी. अवंतिका ने उसमें लिखा था कि शादी मुश्किल है. तलाक मुश्किल है. कम्युनिकेट करना मुश्किल है. ना करना भी मुश्किल है. जिंदगी कभी भी आसान नहीं होती है. लेकिन हम तय कर सकते हैं कि हमें कौन सी मुश्किल लाइफ चुननी है. लेकिन अब उनकी फोटोज से फैंस को जैसे गुडन्यूज मिल गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement