Advertisement

बॉलीवुड

प्रियंका की व्हाइट टाइगर का विलेन 'आदर्श गौरव', श्रीदेवी-शाहरुख की फिल्म में आया है नजर

aajtak.in
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • 1/8

प्र‍ियंका चोपड़ा-राजकुमार राव स्टारर फिल्म द व्हाइट टाइगर का ऑफिश‍ियल ट्रेलर जारी हो चुका है. फिल्म की शुरुआत एक ऐसे किरदार से होती है जिनका रोल फिल्म में महत्वपूर्ण है. ये किरदार है बलराम का जिसे निभाया है एक्टर आदर्श गौरव ने. ट्रेलर की शुरुआत बलराम से होती है जिसे पहले एक हलवाई के तौर पर दिखाया जाता है. बाद में फिल्म में वे प्र‍ियंका-राजकुमार के यहां ड्राइवर का काम करने लगते हैं. इस खास किरदार और इस एक्टर के बारे में आइए जानें कुछ खास बातें. 
 

  • 2/8

आदर्श गौरव एक्टर होने के अलावा सिंगर और सॉन्ग राइटर भी हैं. उनका बचपन झारखंड के जमशेदपुर में गुजरा है. इसके बाद वे मुंबई चले आए थे. यहीं उन्होंने नरसी मोंजी से बैचलर की डिग्री की और मुंबई के द ड्रामा स्कूल में एक्टिंग सीखी.

  • 3/8

आदर्श गौरव संगीत की अच्छी समझ है. वे हिंदुस्तानी म्यूजिक के जानकार हैं. 9 साल तक उन्होंने इसकी ट्रेनिंग भी ली है. सुखविंदर सिंह जैसे बड़े सिंगर के साथ उन्होंने बॉलीवुड की दो फिल्मों में म्यूजिक पर काम भी किया है. ब्लैक एंड व्हाइट और चल चलें.

Advertisement
  • 4/8

बचपन से ही आदर्श को एक्ट‍िंग का शौक रहा है. अब तक उन्हें इस क्षेत्र में लगभग दस साल का अनुभव हो चुका है. आदर्श ने करीब 50 टीवी, डिजिटल एड में भी एक्टिंग की है. वे अनुराग कश्यप के साथ मैडली में काम कर चुके हैं. 

  • 5/8

आदर्श श्रीदेवी की फिल्म मॉम में भी नजर आए थे. इसमें उनकी एक्ट‍िंग को काफी सराहा गया था. श्रीदेवी के अलावा आदर्श शाहरुख खान की फिल्म माइनेम इज खान में भी अ‍हम रोल निभाया चुके हैं. फ‍िल्म में उन्होंने शाहरुख खान के बचपन का रोल निभाया था. 

  • 6/8

बॉलीवुड में बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले आदर्श गौरव अब एक बार फिर द व्हाइट टाइगर में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाने को तैयार हैं. नेटफ्लिक्स ग्लोबल प्रोडक्शन के तहत आ रही फिल्म द व्हाइट टाइगर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में रिलीज होगी. इसमें आदर्श ने एक भारतीय ड्राइवर का कैरेक्टर प्ले किया है. 
 

Advertisement
  • 7/8

फिल्म को डायरेक्ट किया है रहीम बरहानी ने. फिल्म में आदर्श गौरव, प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव के यहां ड्राइवर का काम करते नजर आएंगे. उनके किरदार का नाम बलराम है. बलराम एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं. धीरे-धीरे बलराम कैसे कामयाबी की बुलंद‍ियों को छूते हैं और उन्हें क‍िन परेशान‍ियों का सामना करना पड़ता है, फिल्म इसपर फोक्स्ड है. 

  • 8/8

द व्हाइट टाइगर अरविंद अडिगा के नॉवेल पर आधारित है. ये नॉवेल साल 2008 में पब्लिश हुआ था. इस फिल्म का ये दूसरा ट्रेलर है जिसे नेटफ्लिक्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement