Advertisement

बॉलीवुड

चांदी का हाथी-शीशे का फर्श, घर नहीं महल में रहती हैं श‍िल्पा, देखें अंदर की तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • 1/11

शिल्पा शेट्टी और राज कु्ंद्रा बॉलीवुड के सबसे फेमस और पसंद किए जाने वाले कपल में से एक हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है, यही वजह है कि हसीना एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. हाल ही में फराह खान अपने कुकिंग व्लॉग में शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची. जहां उन्होंने शिल्पा के महल जैसे घर को ऑडियंस को दिखाया. आप भी देखिए तस्वीरें... (Photo: YT/ Farah Khan)

  • 2/11

मुंबई में शिल्पा शेट्टी का एक आलीशान बंगला बना है, जो किसी महल से कम नहीं है. जिसका नाम 'Kundra's' रखा है. जहां शिल्पा और राज दोनों आलीशान जिंदगी जीते हैं.(Photo: YT/ Farah Khan)
 

  • 3/11

शिल्पा शेट्टी का घर किसी महल से कम भी नहीं लगता है. घर का दरवाजे पर चांदी के दो हाथी रखे हुए है. ये देख फराह का कुक भी कहने लग जाता है कि उदयपुर का महल इधर आ गया.(Photo: YT/ Farah Khan)

Advertisement
  • 4/11

शिल्पा के घर का लिविंग एरिया भी आलीशान और कोजी वाइब्स देता है.  सोफे सफेद और ब्राउन कलर की दीवार एक्स्ट्रा टीजिंग एलिमेंट एड करती हैं.  (Photo: YT/ Farah Khan)

  • 5/11

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने घर में पार्टी और चिल करने के हिसाब से एक छोटा बार भी बनाया हुआ है. जो बेहद अट्रैक्टिव लगता है.   (Photo: YT/ Farah Khan)
 

  • 6/11

शिल्पा और राज कुंद्रा के घर में एंट्री करते हुए ही एक वुडन का हाथा लगा हुआ है. जो घर को एक रॉयल वाइब्स देता है. इस वुडन के हाथी को देख दिलीप और फराह खुद चौंक गए. (Photo: YT/ Farah Khan)

Advertisement
  • 7/11

वहीं दूसरे लिविंग रूम में ब्राउन कलर के सोफे से सजा हुआ है. यहां एक शानदार झुमर लगा हुआ है. साथ ही पेंटिंग को भी बहुत खूबसूरती से सहेजा गया है.(Photo: YT/ Farah Khan)
 

  • 8/11

इतने आलीशान और बड़े घर में जिम और वर्कआउट स्पेस ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. शिल्पा के वर्कआउट स्पेस में जिम की  अलग-अलग मशीन लगी है. जो आमतौर पर हर बड़ी जिम में होती है.(Photo: YT/ Farah Khan)

  • 9/11

शिल्पा शेट्टी के एक और लिविंग रूम में सबसे ज्यादा आर्ट वर्क अट्रैक्ट करता है. जिसमें लकड़ी के घोड़े का स्टेच्यू भी रखा गया है. जहां दो लग्जरी चेयर की व्यवस्था की गई है.(Photo: YT/ Farah Khan)
 

Advertisement
  • 10/11

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की रईसी का पता इस बात से पता चलता के घर में शीशे का फर्श लगा हुआ है. साथ ही वास्तु का ध्यान रखते हुए लग्जरी वाटर फाउंटेन भी बनाया गया है. जिसे देख फराह खान भी चौंक जाती है.(Photo: YT/ Farah Khan)
 

  • 11/11

शिल्पा शेट्टी का किचन मॉड्यूलर है और काफी सलीके से डिजाइन किया गया है.  इसका इंटीरियर देखने लायक है. हरे रंग की अलमारियां, सफेद दीवारें और एक शानदार चिमनी इसे मॉडर्न और क्लीन लुक देती हैं.(Photo: YT/ Farah Khan)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement