Advertisement

बॉलीवुड

ICU से बाहर आए एक्टर राहुल रॉय, सेहत में सुधार, ले रहे स्पीच थेरेपी

aajtak.in
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • 1/7

आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय की सेहत में अब सुधार है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को उनकी हालत काफी बेहतर है और उन्हें ICU से सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों ने राहुल की स्पीच और फिजिकल थैरिपी पर काम करना शुरू कर दिया है.

  • 2/7

रिपोर्ट के मुताबिक राहुल रॉय के बहनोई रोमीर ने बताया कि वह अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें कल आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है.

  • 3/7

बता दें कि राहुल करगिल में फिल्म LAC: Live the Battle की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट किया गया था.

Advertisement
  • 4/7

फिल्म में बिग बॉस फेम एक्टर निशांत मलकानी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं जिन्होंने राहुल की सेहत के बारे में हाल ही में बताया था. उन्होंने कहा, "ये सब मंगलवार को हुआ. वो ठीक थे जब हम सभी सोमवार की रात सोने गए."

  • 5/7

निशांत ने बताया, "मुझे लगता है कि मौसम से उन्हें ईश्यू हुआ. करगिल में तापमान -15 डिग्री सेंटीग्रेड है, जहां हम शूटिंग कर रहे हैं."

  • 6/7

बता दें कि L.A.C - Live The Battle निशांत सिंह मलकानी की ओटीटी डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म को नितिन कुमार गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. Chitra Vakil Sharma और निवेदिता बासु प्रोड्यूसर्स हैं.

Advertisement
  • 7/7

[Image Source: Instagram]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement