Advertisement

बॉलीवुड

के के मेनन संग सीक्रेट शादी पर बोलीं निवेदिता भट्टाचार्या, छत पर खड़े होकर चिल्ला नहीं सकते

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • 1/9

रिश्ते, कुंडली, बालिका वधू और सात फेरे: सलोनी का सफर जैसे बढ़िया शोज में काम करने वाली एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्या तो आपको या ही होंगी. शादिस्तान में नजर आईं निवेदिता भट्टाचार्या, असल जिंदगी में एक्टर के के मेनन की पत्नी है. अब उन्होंने अपने करियर और शादी के बारे में बात की है. 

  • 2/9

कम ही लोग जानते हैं कि के के मेनन असल जिंदगी में निवेदिता भट्टाचार्या के पति हैं. अपनी निजी जिंदगी के बारे में दोनों कम ही बात करते हैं. अपनी जिंदगी में मिलने और फिर शादी तक बात पहुंचने को लेकर निवेदिता ने बताया कि दोनों की मुलाकात थिएटर के दिनों में हुई थी. 

  • 3/9

निवेदिता भट्टाचार्या ने कहा, 'हम दोनों थिएटर कर रहे थे. एक प्ले की रिहर्सल के दौरान हमारी मुलाकात हुई थी. हमारे दोस्त कॉमन हैं. ऐसा नहीं है कि आप किसी से एक प्रोजेक्ट में मिले और फिर दूसरे में आगे बढ़ गए. हम साथ में काम नहीं भी कर रहे होते थे, तो भी उन्हीं लोगों के साथ होते थे. ऐसे ही हम दोनों को प्यार हुआ.'

Advertisement
  • 4/9

उन्होंने आगे कहा, 'हम अपने करियर की शुरुआत में थे, स्ट्रगल कर रहे थे, काम ढूंढ रहे थे. तब हमने सोचा कि शादी कर ही लेते हैं. दो घरों का किराया देने के बजाए हम एक घर का ही किराया देंगे.'

  • 5/9

निवेदिता से जब पूछा गया कि वह और के के मेनन अपनी शादी को लेकर इतने चुप क्यों थे, तो उन्होंने कहा, 'यह हमारी जिंदगी का हिस्सा है और हम दोनों एजेंडा यह रहा है कि हमारा काम लोगों के सामने बात करे और जो लोग हमें जानते हैं, उन्हें पता है कि शादीशुदा हैं.'

  • 6/9

निवेदिता ने आगे कहा, 'हम छत पर चढ़कर नहीं चिल्लाना चाहते थे कि ओह हम एक कपल हैं, आओ हमारी फोटो लो. हम तभी दिखते हैं जब हमारा काम दिखाई देता है.'

Advertisement
  • 7/9

निवेदिता भट्टाचार्या ने शादिस्तान में काम करने को लेकर बात की है. उन्होंने OTT पर रिलीज हुई इस फिल्म में कमला शर्मा का रोल निभाया है, जो एक मां है. फिल्म में ऐसे मोड़ जाते हैं जब कमला को अपनी जिंदगी के चुनाव पर सवाल उठाने पड़ते हैं.

  • 8/9

उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म में काम करने से पहले अपने पिता को खोया था, लेकिन डायरेक्टर राज सिंह चौधरी किसी और को उनकी जगह नहीं लेना चाहते थे. फिल्म में उन्होंने बढ़िया काम किया है. के के मेनन भी इस फिल्म में उनके साथ हैं. 

  • 9/9

फोटोज: niveditabhattacharya.official/ इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement