Raebareli Election Result : रायबरेली में BJP की अदिति सिंह जीतीं, सपा को मिलीं 4 सीटें

Raebareli Vidhan Sabha Chunav Results 2022: यूपी के रायबरेली जिले में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं. यहां 4 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं सदर सीट से अदिति सिंह ने जीत हासिल की है. चौथे चरण के चुनाव में यहां इस बार 58.32% वोटिंग हुई है.

Advertisement
Raebareli Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates Raebareli Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates

अतुल कुशवाह

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • रायबरेली जिले में रही कांटे की टक्कर
  • गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है रायबरेली क्षेत्र

Raebareli Vidhan Sabha Chunav Results 2022: रायबरेली जिले में कुल 6 विधानसभाएं हैं. यहां 4 सीटों पर सपा ने जीत हासिल की है. 2 सीटें भाजपा ने जीती हैं. रायबरेली में BJP की अदिति सिंह ने सपा के रामप्रताप यादव को हरा दिया है. यहां सदर सीट की बात करें तो बाहुबली अखिलेश सिंह के बाद राजनीतिक समीकरणों में बदलाव हुआ है. अखिलेश सिंह इस सीट से 5 बार विधायक रहे. उन्होंने अपनी बेटी अदिति सिंह को यहां से MLA बनवाया था. इस बार 58.32% वोटिंग हुई.

Advertisement

वैसे तो रायबरेली को गांधी परिवार का गढ़ कहा जाता है, पर इस गढ़ में बीते 40 सालों से लगभग हर बार विधानसभा चुनावों में 50% से ज्यादा सीटों पर ठाकुर बिरादरी का प्रत्याशी ही विधानसभा पहुंचता है. बीते 2017 के चुनाव में विधानसभा चुनावों में भी ठाकुर बिरादरी का बोलबाला रहा था. 4 विधानसभा सीटों में 3 में ठाकुर जाति के प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. सदर विधानसभा से अदिति सिंह, हरचंदपुर विधानसभा से राकेश सिंह तो सरेनी विधानसभा से धीरेंद्र बहादुर सिंह ने जीत दर्ज की थी.

रायबरेली जिले की विधानसभा सीटों का हाल

बछरावां

बछरावां विधानसभा क्षेत्र में इस बार 9 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 7 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. इस सीट पर बीजेपी की सहयोगी अपना दल सोनेलाल से लक्ष्मीकांत किस्मत आजमा रहे थे. वहीं कांग्रेस से सुशील कुमार पासी को मैदान में उतारा गया. बसपा से यहां लाजवंती कुरील मैदान में थीं. सपा ने श्याम सुंदर को उतारा. बछरावां विधानसभा में समाजवादी पार्टी के श्याम सुंदर जीते हैं. इन्हें 65381 वोट मिले, जबकि अपना दल सोनेलाल के लक्ष्मीकांत को 62816 वोट मिले. 

Advertisement

हरचंदपुर

हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे. इनमें 13 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं. भाजपा ने यहां से राकेश सिंह पर भरोसा जताया. वहीं सपा ने इनके सामने राहुल राजपूत को उतारकर दांव चला. कांग्रेस से सुरेंद्र विक्रम सिंह मैदान में थे. वहीं बसपा ने शेर बहादुर पर भरोसा जताया. हरचंदपुर सीट से समाजवादी पार्टी के राहुल राजपूत जीते हैं. राहुल को 91976 वोट मिले, जबकि भाजपा के राकेश सिंह को 77749 वोट मिले.

रायबरेली

रायबरेली विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां 14 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 13 पुरुष और 1 महिला हैं. यहां से भाजपा ने बाहुबली अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह को मैदान में उतारा. इनके सामने कांग्रेस ने डॉ. मनीष चौहान पर भरोसा जताया. सपा से रामप्रताप यादव मैदान में थे, जबकि बसपा ने मोहम्मद अशरफ को चुनाव में उतारा. रायबरेली में भाजपा की अदिति सिंह को 101974 वोट मिले. वहीं सपा के रामप्रताप यादव को 94294 वोट मिले हैं.

सलोन

सलोन विधानसभा क्षेत्र में इस बार 9 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 8 पुरुष और 1 महिला हैं. यहां सपा ने जगदीश प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा. वहीं कांग्रेस से अर्जुन कुमार मैदान में थे. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने अशोक कुमार को चुनाव लड़वाया. वहीं बसपा से स्वाति सिंह मैदान में थीं. सलोन सीट पर भाजपा के अशोक कुमार को जीत मिली है. अशोक को 87627 वोट मिले हैं. यहां सपा के जगदीश प्रसाद को 85551 वोट मिले.

Advertisement

सरेनी

सरेनी विधानसभा क्षेत्र में 14 उम्मीदवार इस बार अपनी किस्मत आजमाने को चुनाव मैदान में रहे. इनमें 12 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. यहां कांग्रेस से सुधा द्विवेदी, सपा से देवेंद्र प्रताप सिंह, बसपा से ठाकुर प्रसाद यादव और भारतीय जनता पार्टी से धीरेंद्र बहादुर सिंह अपनी किस्मत आजमाने उतरे. सरेनी सीट पर सपा के देवेंद्र प्रताप सिंह जीते हैं. देवेंद्र को 65525 वोट मिले, जबकि भाजपा के धीरेंद्र बहादुर सिंह को 62023 वोट मिले.

ऊंचाहार

उत्तर प्रदेश के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 12 पुरुष और 1 महिला हैं. यहां समाजवादी पार्टी से मनोज कुमार पांडेय मैदान में थे. वहीं भाजपा ने यहां से अमरपाल मौर्य को उतारा. यहां कांग्रेस ने अतुल सिंह और बसपा से अंजली मौर्य किस्मत आजमा रही थीं. ऊंचाहार सीट से सपा के मनोज कुमार पांडेय को जीत मिली है. मनोज को 82128 वोट मिले, जबकि भाजपा के अमरपाल मौर्य को 75657 वोट मिल सके.

यह भी पढ़ेंः

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement