UPSC NDA NA II 2020: कैंडिडेट्स के मार्क्‍स हुए जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

UPSC NDA NA II 2020 Marks @upsc.gov.in: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी pdf फाइल में से अपना स्‍कोरकार्ड चेक करें. लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट 07 जुलाई को जारी किए गए थे जिसमें 478 उम्‍मीदवारों ने फाइनल लिस्‍ट में जगह बनाई थी. 

Advertisement
UPSC NDA NA II 2020: UPSC NDA NA II 2020:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 14 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • कुल 478 उम्‍मीदवार फाइनल मेरिट में आए हैं
  • चयनित उम्‍मीदवारों के मार्क्‍स जारी किए गए हैं

UPSC NDA NA II 2020 Marks @upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौसेना अकादमी परीक्षा (II) 2020 के लिए रिकमेंडेड उम्मीदवारों के नंबर जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी pdf फाइल में से अपना स्‍कोरकार्ड चेक करें. लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट 07 जुलाई को जारी किए गए थे जिसमें 478 उम्‍मीदवारों ने फाइनल लिस्‍ट में जगह बनाई थी. 

Advertisement

UPSC NDA NA II 2020: ऐसे चेक करें अपने मार्क्स
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: स्‍क्रॉल में दिख रहे UPSC NDA NA II मार्क्‍स के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: नये पेज पर एक pdf फाइल का लिंक दिखेगा, इसे विजिट करें.
स्‍टेप 4: चयनित उम्‍मीदवारों के नाम के साथ उनके मार्क्‍स इस लिस्‍ट में दिखेंगे.
स्‍टेप 5: मार्कशीट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.

उच्चतम स्कोर आदित्य सिंह राणा ने कुल 1,116 अंकों के साथ हासिल किया है और दूसरा स्थान नकुल सक्सेना ने 1077 के कुल स्कोर के साथ प्राप्‍त किया है. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित कई इंटरव्‍यू राउंड के आधार पर सेलेक्‍ट किया गया है. SSB रक्षा मंत्रालय के तहत एक संगठन है जो भारतीय सशस्त्र बल सेना, वायु सेना और नौसेना के 3 विंग में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करता है. 

Advertisement

मार्कशीट अभी चेक करने के लिए यहां चेक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement