CGBSE DElEd 2021 Exam Date: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) परीक्षा की डेट और टाइम की घोषणा कर दी है. फर्स्ट ईयर की परीक्षा 30 जुलाई से 7 अगस्त तक होगी, जबकि सेकेण्ड ईयर की परीक्षा 30 जुलाई से शुरू होगी और 05 अगस्त को समाप्त होगी.
परीक्षा दो सेशंस में सुबह और शाम में आयोजित की जाएगी. फर्स्ट ईयर की परीक्षा सुबह के सेशन में आयोजित की जाएगी जो सुबह 8 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि सेकेण्ड ईयर की परीक्षा शाम के सेशन में दोपहर 1:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि Covid-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए परीक्षा के समय में बदलाव किया जा सकता है. अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा समय से तीस मिनट पहले एग्जाम सेंटर में अपनी सीट लेनी होगी. परीक्षा शुरू होने से पांच मिनट पहले उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र दिया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
शेड्यूल अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें