Police Bharti 2023: इस राज्य में कॉन्स्टेबल, SI, टीचर समेत कई पदों पर निकली 5000 से ज्यादा भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

Police Recruitment 2023: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. असम पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, जेल पुलिस शिक्षक, असिस्टेंट डिप्टी कलेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Assam Police Recruitment 2023 Assam Police Recruitment 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

Assam Police Recruitment 2023: असम पुलिस की बंपर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज, 15 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कॉन्स्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, जेल पुलिस शिक्षक, असिस्टेंट डिप्टी कलेक्टर समेत कई पदों पर कुल 5563 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) द्वारा जारी असम पुलिस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो 1 नवंबर, 2023 तक चलेगी. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Advertisement

वैकेंसी डिटेल्स
असम पुलिस में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (यूबी): 144 पद
असम कमांडो बटालियन में सब इंस्पेक्टर (एबी): 51 पद
असम पुलिस रेडियो संगठन (एपीआरओ) में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (संचार): 7 पद
पुलिस कॉन्स्टेबल (संचार): 204 पद
कॉन्स्टेबल (डिस्पैच राइडर): 2 पद
कॉन्स्टेबल (मैसेंजर): 2 पद
एपीआरओ में कॉन्स्टेबल (बढ़ई): 2 पद
हिल जनजाति के लिए कॉन्स्टेबल (यूबी) और कॉन्स्टेबल एबी (बैकलॉग): 115 पद
असम कमांडो बटालियन के लिए कॉन्स्टेबल: 164 पद
कॉन्स्टेबल (यूबी) असम पुलिस: 1645 पद
असम पुलिस में कॉन्स्टेबल (एबी): 2300 पद
एपीआरओ में कॉन्स्टेबल (यूबी): 1 पद
असिस्टेंट डिप्टी कलेक्टर, नागरिक सुरक्षा (जूनियर): 1 पद
डीजीसीडी और सीजीएचजी के तहत नागरिक सुरक्षा प्रदर्शक/वायरलेस ऑपरेटर: 12 पद
नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड निदेशालय के तहत हवलदार: 2 पद
जेल विभाग में नर्स: 1 पद
जेल विभाग में प्रयोगशाला तकनीशियन: 2 पद
जेल विभाग में शिक्षक: 4 पद
जेल विभाग में शिल्प प्रशिक्षक: 2 पद
जेल विभाग में ट्रैक्टर ऑपरेटर: 1 पद
असम पुलिस में ड्राइवर कॉन्स्टेबल (पुरुष): 654 पद पद
असम पुलिस में नाविक (पुरुष): 58 पद
फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, असम के तहत कुक (एसडीआरएफ): 10 पद
असम पुलिस में ग्रेड IV कर्मचारी: 54 पद
असम कमांडो बटालियन में ग्रेड IV कर्मचारी: 53 पद
डीजीसीडी और सीजीएचजी, असम के तहत ग्रेड IV कर्मचारी: 35 पद
असम पुलिस में सफाई कर्मचारी: 30 पद
असम कमांडो बटालियन में सफाई कर्मचारी: 2 पद
जेल विभाग के अंतर्गत सफाई कर्मचारी: 2 पद
फॉरेंसिक विज्ञान निदेशालय के अंतर्गत स्वीपर: 3 पद

Advertisement

कौन कर सकता है आवेदन?
पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है. उम्मीदवार का कम से कम मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी यानी 12वीं (साइंस, पीसीएम) परीक्षा पास होना चाहिए. अगर आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 जनवरी 1973 या उसके बाद होनी चाहिए और 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. कुछ श्रेणियों के उम्मीदवार आयु-सीमा में छूट दी जाएगी. एससी, एसटी (पी), और एसटी (एच) श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जबकि ओबीसी/एमओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार ऊपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी.

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 1100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसी तरह, एससी और एसटी उम्मीदवारों, साथ ही पूर्व सैनिकों (ईएसएम) को क्रमशः 600 रुपये और 500 रुपये का भुगतान करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान विभिन्न भुगतान मोड जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान का उपयोग करके ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है.

चयन प्रक्रिया
बता दें कि योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) के आधार पर किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement