AIIMS पटना में जूनियर/सीनियर रेजिडेंट पोस्ट के लिए वैकैंसी...

All India Institute Of Medical Sciences (Patna) ने जूनियर व सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को walk-in interview के लिए बुलाया है....

Advertisement
AIIMS, Patna AIIMS, Patna

विष्णु नारायण

  • पटना,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

All India Istitute Of Medical Sciences, (Patna) ने इम्प्लॉयमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है. जूनियर व सीनियर रेजिडेंट पोस्ट के लिए walk-in interview के आधार पर कैंडिडेट चयनित किए जाएंगे.

कुल पोस्ट - 89
पोस्ट के नाम
सीनियर रेजिडेंट- 46
जूनियर रेजिडेंट- 43

शैक्षणिक योग्यता
सीनियर रेजिडेंट- इस पोस्ट के लए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान व यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. (संबंधित विषय में MD/MS)
जूनियर रेजिडेंट- कैंडिडेट के पास किसी भी मान्य संस्थान व यूनिवर्सिटी की MBBS डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा
इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने वालों की उम्र 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

कैसे करें अप्लाई?
इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी ओरिजिनल और सत्यापित डॉक्यूमेंट्स के साथ walk-in interview के लिए पहुंचें.

महत्वपूर्ण तारीख
इन पदों के लिए इंटरव्यू 21 जुलाई से 16 अगस्त की तारीख तक चलेंगे.
स्थान - कमिटी रूम, ग्राउंड फ्लोर एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक (AIIMS, Patna)

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement