भिड़ गई चिड़िया, झुंड में आए सब बैल भागे, आनंद महिंद्रा ने कहा- How's the Josh Bird

आनंद महिंद्रा देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं. वह अपने Inspirational Posts के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. उन्होंने कुछ इसी तरह का एक पोस्ट किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • आनंद महिंद्रा अपने प्रेरक पोस्ट के लिए हैं पॉपुलर
  • लोग भी चिड़िया की कर रहे हैं तारीफ

Mahindra Group के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने Inspirational Tweets के लिए जाने जाते हैं. इस वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. लोग उनके ट्वीट को बहुत चाव से देखते और पढ़ते हैं. इसी बीच, सोमवार को उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसकी लोग काफी अधिक तारीफ कर रहे हैं. यह पोस्ट एक छोटी सी चिड़िया के अद्भुत जज्बे और निडरता को दिखाता है. यह व्यक्ति को मुश्किल परिस्थितियों में भी डटकर खड़े रहने की प्रेरणा देता है. आइए जानते हैं कि आखिर इस पोस्ट में ऐसा क्या थाः

Advertisement

गाय और बैलों के झुंड से अकेली भिड़ी चिड़िया
महिंद्रा ने सोमवार को आठ सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में एक खेत में एक चिड़िया (Goose) गायों और बैलों के झुंड से घिरी हुई नजर आ रही है. गाय और बैल पूरी तरह ताकत से चिड़िया की तरफ दौड़ते हैं लेकिन वह बिल्कुल निडर तरीके से उनका सामना करती है और अपने जगह से हिलती तक नहीं है. उसे कई गाय और बैल डराने की कोशिश करते दिख रहे हैं लेकिन वह बिल्कुल स्थिर खड़ी दिखाई दे रही है. इससे गाय और बैल उस चिड़िया के बिल्कुल करीब तक पहुंच कर वापस लौट जाते हैं और उसके शरीर को किसी तरह को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. 

महिंद्रा ने वीडियो के साथ ट्वीट में कहीं ये बात
प्रेरणादायी पोस्ट करने के लिए मशहूर अरबपति उद्योगपति ने लिखा है, "हाउ इज द जोश, बर्ड? 'हाई सर', 'अल्ट्रा हाई'. चिड़िया का आत्मविश्वास सोमवार के लिए मेरा मोटिवेशन है. "

Advertisement


लोग भी चिड़िया की कर रहे तारीफ
ट्विटर यूजर्स इस अनूठे इनकाउंटर के दौरान चिड़िया के विश्वास की दाद दे रहे हैं. एक व्यक्ति ने लिखा है, "आप कितने भी छोटे क्यों ना हों, अपने ग्राउंड पर बने रहिए. यह जज्बे की बात है. हम जब तक सीखना चाहते हैं, नेचर हमें सिखाना जारी रखती है."

एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ना कोई लड़ाई हुई और ना चिड़िया वहां से उड़ी. केवल अपने कॉन्फिडेंस, साहस, समपर्ण के साथ वहां अड़ी रही. वह प्रतिकूल परिस्थितियों में भी बिल्कुल शांत और संयत रही. यह हम सभी के लिए काफी अधिक सीखने वाली चीज है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement