Gold-Silver Price: चांदी की कीमत में भारी गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता, जानें हफ्ते भर में कितना गिरे रेट

Gold-Silver Price Latest Updates: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र के अंतिम दिन यानी 22 नवंबर को सोना (Gold Rate) 48834 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 26 नवंबर को घटकर 48466 रुपये तक पहुंच गया है.

Advertisement
Gold-Silver Price In India: सोने-चांदी का भाव Gold-Silver Price In India: सोने-चांदी का भाव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • 24 कैरेट सोने का भाव 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से कम
  • 63 हजार रुपये प्रति किलो के पार चांदी की कीमत

Gold Rate and Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बीते एक सप्ताह में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत 49 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे बनी हुई है तो वहीं, चांदी का भाव 65 हजार से घटकर अब 63 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. बीते एक सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold) 368 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव में 2217 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट आई है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र के अंतिम दिन यानी 22 नवंबर की शाम को सोना (Gold Rate) 48834 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 27 नवंबर को 48466 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों के ही भाव गिरे हैं.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने-चांदी का रेट

  शुद्धता 22 नवंबर का रेट 27 नवंबर का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     48834 48466 368
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      48638 48272 366
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      44732 44395 337
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      36626 36350 276
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      28568 28353 215
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      65829 63612 2217
ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

शुक्रवार को क्या रहा सोना-चांदी का भाव

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 47993 रुपये था जो शाम के समय 48466 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया है. वहीं, चांदी की कीमत 63460 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 63612 रुपये प्रति किलो हो गई है. कुल मिलाकर बीते एक सप्ताह में सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Gold-Silver Price today, ibjarates.com, India Bullion And Jewellers Association

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement