scorecardresearch
 

Success Story: दो भाइयों ने बैंक की नौकरी छोड़ शुरू की ऑर्गेनिक खेती, अब कमा रहे करोड़ों

महाराष्‍ट्र के भोदानी गांव के रहने वाले दो भाइयों ने बैंक की नौकरी छोड़ खेती के तरफ रुख किया. वहीं आज वे दोनों ऑर्गेनिक फार्मिंग करके सालाना  तीन करोड़ रुपये का कारोबार कर रहे हैं. आज उनका डंका विदेशों में भी बज रहा है. कई देशों के लागों ने उनसे मिलकर इसकी जानकारी ली है. वह खेती के पारंपरिक तरीकों को अपनाते हैं और गोबर को खाद के रूप में उपयोग करते हैं. 

Advertisement
X
organic farming
organic farming

भारत में लोग खेती से नौकरी की तरफ रुख करते हैं क्योंकि खेती में कोई भी फिक्स्ड इनकम नहीं होती है. वहीं कई बार तो मौसम की मार से भारी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में नौकरी को लोग सुरक्षित मानते हैं. लेकिन महाराष्‍ट्र के दो भाईयों ने इस अवधारणा को गलत साबित कर दिया. आज दोनों भाई आर्गेनिक फॉर्मिंग करके करोड़ों में कमा रहे हैं.

किसान तक की खबर के मुताबिक, महाराष्‍ट्र के भोदानी गांव के रहने वाले सत्‍यजीत और अंजिक्‍य हांगे दोनों बैंक में जॉब करते थे. सत्‍यजीत कोटक बैंक में जॉब करता था तो वहीं अंजिक्‍य  एचडीएफसी बैंक में काम करता था. दोनों भाई जब भी छुट्टियों में घर आते तो, वह अपने खेत पर भी जाते थे. धीरे-धीरे इसमें दोनों की दिलचस्पी जागने लगी. 

10 साल की नौकरी को त्याग शुरू की खेती

10 साल बैंक की नौकरी करने के बाद दोनों भाईयों ने 2012 में पूर्णकालिक खेती शुरू की. इसके 5 साल बाद दोनों भाइयों ने ऑर्गेनिक फार्मिंग को अपनाया.  आज वह खेती का व्यवसाय करके सालाना  तीन करोड़ रुपये का कारोबार कर रहे हैं. इन्होंने इसकी शुरुआत तो जमीन के एक छोटे से टुकड़े से की थी. लेकिन आज वे 20 एकड़ के खेत में जैविक खेती करते हैं.

Advertisement

दोनों भाइयों ने इससे पहले कभी खेती नहीं की

दोनों भाइयों के पिता पेशे से एक किसान थे. इसके बावजूद पिता ने दोनों को कभी भी खेत में काम करने नहीं दिया. पिता ने अकेले ही खेती करके दोनों को पढ़ाया-लिखाया था. दोनों भाइयों ने कंप्यूटर साइंस और अर्थशास्‍त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद, पुणे विश्‍वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद दोनों को बैंक में प्‍लेसमेंट मिली थी.

विदेशों से लोग जानकारी लेने आते हैं

दोनों भाई अब अपने ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए कई प्रॉडक्‍ट बनाते हैं. जिसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इनके प्रॉडक्‍ट में चावल, घी, दाल, गुलकंद, च्यवनप्राश और लड्डू सहित कई जैविक उत्पाद भी शामिल हैं. दोनों भाइयों की सफलता की कहानी इतनी मशहूर है कि अब तक  14 से ज्‍यादा देशों के लोगों ने उनकी जैविक खेती के तरीकों को सीखने के लिए उनके खेतों का दौरा किया है. इनमें अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी जैसे देश भी शामिल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement