scorecardresearch
 

सिंचाई के लिए तैयार रहें यूपी के किसान, बिजली आपूर्ति का नया शेड्यूल जारी

उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग ने किसानों की समस्या देखते हुए बिजली आपूर्ति का नया शेड्यूल जारी किया है. इस शेड्यूल में हर क्षेत्र को 2 भागो में बांटा गया है. नए शेड्यूल से पूरे उत्तर प्रदेश को विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी और कटौती के समय भी किसानों को पता रहेगा.

Advertisement
X
Electricity Schedule in UP
Electricity Schedule in UP

गर्मियां शुरू होते ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है. इस बीच खरीफ फसलों की बुवाई भी महीने भर बाद शुरू होने वाली है. देश के अधिकतर ग्रामीण इलाकों में सिंचाई बिजली पर ही निर्भर है. ऐसे में उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग ने पूर्वांचल के किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. बिजली विभाग ने पूर्वांचल के जिलों में बिजली आपूर्ति के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है.

पूर्वांचल में बिजली आपूर्ति का शेड्यूल

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के तहत आने वाले प्रयागराज, बलिया, भदोही, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, कुशीनगर, मऊ, संत कबीर नगर और सोनभद्र में सुबह 5.30 से दोपहर 15.30 बजे तक बिजली आपूर्ति की जाएगी. वहीं, आजमगढ़, बस्ती, चन्दौली, फतेहपुर, गोरखपुर, कौशाम्बी, महाराजगंज, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, जौनपुर और प्रतापगढ़ में सुबह 6 से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति जारी रहेगी.

मध्यांचल में बिजली आपूर्ति का ये है शेड्यूल

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के तहत अम्बेडकरनगर, बहराइच, बाराबंकी, बंदायू, गोंडा, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर व उन्नाव में सुबह 6.30 से शाम 4.30 बजे तक, वहीं, अमेठी, बलरामपुर, बरेली, अयोध्या, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, श्रावस्ती और सुल्तानपुर में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति की जाएगी.

कानपुर से लेकर कन्नोज तक बिजली आपूर्ति का शेड्यूल

आगरा, औरैया, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, मथुरा और कानपुर में सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक बिजली आपूर्ति होगी. दक्षिणांचल के तहत आने वाले अलीगढ़, एटा, फरुर्खाबाद, कानपुर देहात, मैनपुरी और कन्नौज के किसानों को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक विद्युत सप्लाई दी जाएगी.

Advertisement

गौतमबुद्धनगर से लेकर रामपुर तक बिजली आपूर्ति की टाइमिंग

पश्चिमांचल विद्युत निगम के अमरोहा, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में सुबह 8.15 से शाम 6.15 बजे तक और बागपत, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, मेरठ, रामपुर, सम्भल और मुरादाबाद के किसानों को सुबह 8.30 से शाम 6.30 बजे तक बिजली मिलेगी. 

 

Advertisement
Advertisement