scorecardresearch
 

किसानों को लहसुन के सस्ते बीज उपलब्ध कराएगी यूपी सरकार, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश में लहसुन के बढ़ते दाम और मांग को देखते हुए यूपी सरकार एक विशेष योजना लेकर आई है, जिसके तहत किसानों को कम कीमत में लहसुन के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानें को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.

Advertisement
X
Agriculture News
Agriculture News

लहसुन के दाम बढ़ते ही चले जा रहे हैं, जिसे देखते हुए यूपी सरकार ने प्रदेश में लहसुन की खेती और किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत प्रदेश में उद्यान विभाग द्वारा प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपये की अनुमन्य इकाई लागत तय की गई है. इसमें किसानों को प्रति हेक्टेयर 40 प्रतिशत (अधिकतम 12 हजार रुपये) अनुदान दिया जाएगा. यह अनुदान प्रति किसान न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर से अधिकतम 4.0 हेक्टेयर तक की भूमि पर उपलब्ध होगा. लहसुन का बीज राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान, नई दिल्ली द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, बीज की कीमत 370 से 390 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच रखी गई है.

बता दें कि भारत सरकार के सहयोग से संचालित होने वाली इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में 10 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में लहसुन की खेती की जाएगी. उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में लहसुन की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने मसला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत विशेष योजना बनाई है. योजना के तहत प्रदेश में प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपये की इकाई लागत तय की गई है. वहीं, किसानों को सस्ते दाम में बीज देने की तैयारी हैं,  बीज की कीमत 370 से 390 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच रखी गई है.

किसान ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण

किसान इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं. इच्छुक किसानों को अपने जनपद के जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में संपर्क करना होगा. वहीं, किसान योजना में पंजीकरण करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://dbt.uphorticulture.in पर भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. 

Advertisement

यूपी सरकार ने रखा 10 हजार हेक्टेयर लहसुन की खेती का लक्ष्य

लहसुन की बढ़ती मांग और उसकी गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के तहत 10 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में लहसुन की खेती का लक्ष्य रखा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इस योजना के प्रस्ताव को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, उद्यान अनुभाग, भारत सरकार को भेजा था, जिस पर केंद्र सरकार ने अनुमति प्रदान की है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement