scorecardresearch
 

केरल: इस गांव के किसानों ने किया कमाल, एक हफ्ते में फल-सब्जी बेचकर कमाए करोड़ रुपये

केरल के मुट्टाथूर की आबादी 55,000 की है, जिसमें से 10,000 लोग खेती-बाड़ी पर ही आश्रित हैं. इस गांव के किसान अकेले खेती-किसानी से सालाना लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. हाल ही में ओणम त्योहार के मौके पर इस गांव के लोगों ने फल और सब्जी बेचकर एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.

Advertisement
X
Fruit Farming
Fruit Farming

केरल के त्रिशुर जिले में एक गांव है मुट्टाथूर. यहां किसानों ने बड़ा कमाल कर दिया है. दरअसल, इस गांव के किसानों ने महज एक ही हफ्ते में फल और सब्जियां बेचकर एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. किसान तक की खबर के मुताबिक, ओणम के त्योहार के मौके पर किसानों ने अपनी उपज की बंपर बिक्री की है. 

एक ही दिन में 15 लाख रुपये से ज्यादा केले की बिक्री

बता दें कि ओणम नई फसल का त्योहार है. इस दौरान किसान फसलों की हार्वेस्टिंग और उसकी बिक्री भी करते हैं. सबसे ज्यादा बिक्री नेंद्रन केला की हुई. मुट्टाथूर के किसानों ने 17 अगस्त को एक ही दिन में  25 टन नेंद्रन केले की बिक्री की. इससे उन्हें कुल 15.50 लाख रुपये की आमदनी हासिल हुई. 

10,000 लोग खेती-बाड़ी पर हैं आश्रित

मुट्टाथूर में किसान कुल 350 एकड़ में सब्जी उगाते हैं. अन्य फसलें 250 एकड़ में उगाई जाती हैं. यहां के किसान रामबुटान की भी खेती करते हैं. यहां की आबादी 55,000 की है, जिसमें से 10,000 लोग खेती-बाड़ी पर ही आश्रित हैं. खेती-किसानी से वह बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. इस गांव का एक किसान ऐसा भी है, जिसने साल भर में सब्जियों की बिक्री करके 38 लाख रुपये तक कमाए थे. ऐसे ही इस गांव में दर्जनों की संख्या में किसान हैं जो खेती से लाखों का मुनाफा कमा कर लोगों के लिए मिसाल बन रहे हैं.

Advertisement

किसानों की आमदनी का मुख्य स्रोत है केला

मुट्टाथूर में केले की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. यहां अलग-अलग हाई क्वालिटी के केले उगाए जाते हैं. इनमें  कढ़ली से लेकर नेंद्रन तक शामिल हैं. इन दोनों वैरायटी के केले की बाजार में काफी मांग है. इसकी फसल से किसानों को बढ़िया आमदनी होती है. यहां उगाए जाने वाले केले का उपयोग चिप्स के अलावा एनर्जी ड्रिंक्स बनाने में की किया जाता है. बड़ी-बड़ी कंपनियां सीधे किसानों ने उनकी केले की उपज खरीद लेती हैं. यही वजह है कि यहां के किसानों की आय में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जाती है.

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement